चायपत्ती के कंटेनर से 227 किलो गांजा बरामद, मध्यप्रदेश के दो आरोपी गिरफ्तार; बक्सर में होनी थी तस्करी
मुजफ्फरपुर में डीआरआइ टीम ने दरभंगा के राजे टोल प्लाजा के पास चायपत्ती से लदे कंटेनर से सवा दो क्विंटल गांजा जब्त किया। मौके से कंटेनर चालक व सह-चालक गिरफ्तार हुए जो मध्य प्रदेश के रीवा जिले के रहने वाले हैं। पूछताछ में पता चला कि गांजा गुवाहाटी से बक्सर भेजा जा रहा था जिसकी अनुमानित कीमत 50 लाख है। मोबाइल डिटेल्स से अन्य सुराग मिले हैं।
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। डीआरआइ (डायरेक्टरेट आफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस) की टीम ने दरभंगा स्थित राजे टोल प्लाजा के पास से चायपत्ती लदे कंटेनर से सवा दो क्विंटल से अधिक गांजा जब्त किया। मौके से कंटेनर चालक व उपचालक को गिरफ्तार किया गया।
कंटेनर महाराष्ट्र नंबर का है। शनिवार को पूछताछ के बाद दोनों तस्करों को कोर्ट में प्रस्तुत कर जेल भेजा गया। आरोपित तस्करों की पहचान मध्य प्रदेश के रीवा जिले के मऊगंज का अनिल कुमार तिवारी व देवेंद्र कुमार के रूप में हुई है। दोनों के पास से बरामद मोबाइल का भी डिटेल्स खंगाला जा रहा है।
बताया गया कि डीआरआइ को गुप्त सूचना मिली थी कि गुवाहाटी से गांजा लोड कर बक्सर में अनलोड करने के लिए भेजा जा रहा था। टीम ने दरभंगा से ही कंटनेर को ट्रेस करना शुरू करते हुए घेराबंदी की।
इसी दौरान शुक्रवार रात राजे टोल प्लाजा के पास महाराष्ट्र नंबर कंटेनर को खड़ा देखकर इसकी छानबीन की गई। पहले तो तस्करों ने बताया इसमें गुवाहाटी से चायपत्ती लोड कर बक्सर ले जा रहा है। टीम ने सख्ती दिखाई तो कंटेनर को खोलकर तलाशी कराई।
चायपत्ती के कार्टन के नीचे 45 पैकेट में करीब 227 किलोग्राम गांजा जब्त किया। पुलिस ने इसकी अनुमानित कीमत 50 लाख आंकी है। दोनों तस्करों को हिरासत में लेकर डीआरआइ कार्यालय पर लाया गया। यहां पर पूछताछ की गई।
इस दौरान गुवाहाटी में ही गांजा लोड करने की बात बताई गई। पूछताछ में टीम को कई अहम सुराग और इस पूरे नेटवर्क के बारे में पता लगा है। तस्करों ने किसी का नाम तो नहीं बताया, लेकिन मोबाइल से करीब दर्जनभर से अधिक संदिग्ध नंबर मिले हैं।
गुवाहाटी से गांजा लोड कर निकलने के बाद उक्त नंबरों पर तस्करों की लगातार बातचीत हो रही थी। इन सभी का डिटेल्स खंगालकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।