Darbhanga: गम भुलाने को मदरसा सदर ने पकड़ा था प्याला, लोगों ने समझा हैंं पीने के शौकीन! VIDEO Viral
सोमवार की शाम अध्यक्ष का शराब का सेवन करते हुए वीडियो वायरल हो गया। मदरसा कमेटी के पुनर्गठन की मांग अध्यक्ष ने कहा- शराब को हाथ लगाए दस साल गुजरे छवि धुमिल करने की हुई साजिश। मदरसा की नव गठित कमेटी को लेकर पहले से ही विवाद है।
By Ajit KumarEdited By: Updated: Thu, 18 Mar 2021 06:15 AM (IST)
दरभंगा, जासं। शहर के किलाघाट स्थित शैक्षणिक संस्थान मदरसा हमीदिया की नवगठित प्रबंध समिति के एक पदाधिकारी के शराब का सेवन करते हुए वायरल वीडियो ने लोगों को हैरान कर दिया है। लोग इंटरनेट मीडिया पर आक्रोश व्यक्त करते हुए मांग करने लगे हैं कि ऐसे शराबी पदाधिकारी को तुरंत कमेटी से बर्खास्त कर नई कमेटी का गठन किया जाए । ज्ञात हो कि मदरसा की नव गठित कमेटी को लेकर पहले से ही विवाद है।
पुरानी कमेटी के अध्यक्ष अल्लन खान ने तो कमेटी गठन होने की घोषणा होते ही सार्वजनिक रूप से अपना विरोध जाहिर कर दिया था । उनके अलावा और भी शहर के लोगों ने नई कमेटी के गठन को गर्मजोशी से नहीं लिया । उल्लेखनीय है कि मदरसा हमीदिया किलाघाट सीएम कॉलेज के पास स्थित है। शहर के हृदय में स्थित इस मदरसे को कई एकड़ जमीन उपलब्ध है । जिसपर दर्जनों दुकानें निर्मित हैं । दर्जनों लोग घर बना कर रह रहे हैं । एक साहब तो भवन निर्माण सामग्री की लंबी चौड़ी चमचमाती दुकान और इसके अलावा बालू गिट्टी के लिए बड़ा क्षेत्रफल भी कब्जे में लिए हुए हैं। नई कमेटी ने कामकाज संभालते ही मदरसे में कुछ कार्य अवश्य आरंभ किए जिससे लोगों को लगा कि अब इस प्राचीन धार्मिक शैक्षणिक की तस्वीर बदलने वाली है। अभी विकास कार्य चल ही रहे थे कि सोमवार की शाम अध्यक्ष का शराब का सेवन करते हुए वीडियो वायरल हो गया। वीडियो इतना तेजी से वायरल हुआ कि लोग हैरान परेशान हो उठे । रातभर लोगों की घंटियां बजती रही और व्हाट््सएप ग्रुप में इसके पक्ष और विपक्ष में मुहिम चलती रही । हालांकि नव गठित मदरसा कमेटी के अध्यक्ष फखरे आलम से जब वायरल वीडियो की बाबत पूछा गया तो उन्होंने कहा कि शराब को हाथ लगाए दस वर्ष बीत गए। वायरल वीडियो में कोई सच्चाई नहीं है। कुछ लोग मदरसा में चल रहे विकास कार्य से जल कर हमारी छवि धूमिल करने की साजिश रच रहे हैं ।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।