मध्याह्न भोजन में डाला नशीला पदार्थ, मालूम पड़ते ही स्कूल में मच गया हड़कंप; फिर सामने आई चौंकाने वाली बात
मुजफ्फरपुर के मनियारी थाना क्षेत्र के एक मध्य विद्यालय में छात्रों की गुटबाजी के दौरान मध्याह्न भोजन में नशीला पदार्थ मिलाया गया। रसोइये ने इसे देखा और शिक्षकों को सूचित किया। अभिभावकों ने अपने बच्चों की जांच कराई। पुलिस ने छानबीन की और कहा कि यह छात्रों की गुटबाजी का मामला हो सकता है। स्कूल प्रबंधन से आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई होगी।
संवाद सहयोगी, मनियारी (मुजफ्फरपुर)। मुजफ्फरपुर के मनियारी थाना क्षेत्र स्थित मध्य विद्यालय में छात्रों की गुटबाजी में मध्याह्न भोजन में नशीला पदार्थ डाल दिया गया। रसोइया ने यह देख लिया और शिक्षकों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद अभिभावकों ने अपने-अपने बच्चे की स्थानीय चिकित्सकों से जांच कराई।
सूचना मिलते ही बच्चों में भगदड़ मच गई। शिक्षक ताजुल आरफीन ने कुढ़नी बीईओ व मनियारी पुलिस को सूचना दी। इस पर एसआई अभिषेक कुमार ने पहुंचकर छानबीन की। कुछ बच्चों के ही भोजन ग्रहण करने की बात कही गई।
छात्रों की गुटबाजी में ऐसी हरकत होने की संभावना
उन्होंने बताया कि छात्रों की गुटबाजी में किसी बच्चे के मध्याह्न भोजन में नशीला पदार्थ डालने की बात सामने आई है। विद्यालय में कार्यरत रसोइया को कड़ी चेतावनी देते हुए भोजन बनाने से खिलाने तक की जवाबदेही होने की बात कही।स्कूल प्रबंधन की ओर से अबतक कोई आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन मिलने पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। बताते हैं कि पहले भी दो बार वह छात्र ऐसी हरकत कर चुका है।
तुर्की हाईस्कूल में छात्रों के दो गुट में, एक छात्र की हत्या
उधर, कुढ़नी (मुजफ्फरपुर) में तुर्की उच्च विद्यालय (10+2) में शुक्रवार को छात्रों के दो गुटों के बीच क्लासरूम में लाठी-डंडे के साथ जमकर मारपीट हुई।इसमें दसवीं कक्षा के छात्र बड़कुड़वा गांव निवासी सौरभ कुमार (16) के सिर पर डंडे से जोरदार प्रहार किया गया। गंभीर रूप से घायल सौरभ ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
क्लासरूम में छात्रों के गुटों में मारपीट का किसी ने मोबाइल से वीडियो बना लिया। इंटरनेट मीडिया पर यह वीडियो प्रसारित हो रहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।