Bihar News: मुजफ्फरपुर में नशे में धुत्त बदमाशों ने पुलिस पर किया हमला, चालक व दो महिला सिपाही गंभीर रूप से जख्मी
बिहार के मुजफ्फरपुर में शराब के नशे में धुत्त नशेड़ियों को सड़क पर हंगामा करने से मना करने पर डायल 112 की पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया। इतना ही नहीं आरोपितों ने महिला सिपाही के साथ अभद्र व्यवहार और छेड़खानी की। विरोध करने पर लाठी-डंडे से हमला कर चालक का सिर फोड़ दिया। खून से लथपथ चालक द्वारा थाने पर सूचना देने पर आरोपित वहां से भाग निकले।
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। बिहार में मुजफ्फरपुर के डुमरी में गोबरसही डुमरी रोड में एक किराना दुकान के निकट शराब के नशे में धुत्त नशेड़ियों को सड़क पर हंगामा करने से मना करने पर डायल 112 की टीम पर हमला कर दिया गया।
इतना ही नहीं आरोपितों ने महिला सिपाही के साथ अभद्र व्यवहार व छेड़खानी की। विरोध करने पर लाठी-डंडे से हमला कर चालक का सिर फोड़ दिया।डायल 112 की गाड़ी के फ्रंट शीशे को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। खून से लथपथ चालक द्वारा थाने पर सूचना देने पर आरोपित वहां से भाग निकले। मौके से पुलिस ने हमलावरों की एक बाइक जब्त की है।
मामले में सदर थाने के डायल 112 के चालक कटरा धनौर के सुनील कुमार ने जानलेवा हमला व सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने समेत अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें गोलू कुमार और सूरज कुमार को नामजद और चार अज्ञात को आरोपित किया गया है।सदर थानाध्यक्ष अस्मित कुमार ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। आवेदन में डायल 112 के चालक ने कहा कि वे रविवार को रात्रि 11 बजे गोबरसही डुमरी रोड हनुमान मंदिर के पास से गुजर रहे थे। वहां आरोपित सूरज की किराना की दुकान है। वहीं पर गोलू व सूरज शराब के नशे में अपने चार साथियों के साथ सड़क पर हल्ला-हंगामा कर रहा था।
गाड़ी रोककर उसे समझाने पर आरोपितों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। पुलिस टीम को लाठी-डंडे से मारा गया। दो महिला सिपाही के साथ अभद्र व्यवहार व छेड़खानी की गई। हमले में उनका सिर फट गया। हमले में महिला सिपाही को भी चोटें आई हैं।एक आरोपित बाइक से भागने का प्रयास करने लगा। स्टार्ट नहीं होने पर वह बाइक छोड़कर भागा। मौके पर सदर थाने की पुलिस के पहुंचने पर बाइक को जब्त कर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
यह भी पढ़ें: Amit Shah: 'राम मंदिर निर्माण के बाद सिर्फ एक काम बाकी', सीतामढ़ी में अमित शाह का बड़ा एलानAmit Shah Sitamarhi Visit: रीगा में बंद पड़ी चीनी मिल को लेकर अमित शाह का बड़ा एलान, कहा- जल्द ही खुशखबरी मिलेगी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।