Heatwave: गर्मी के कारण नारियल पानी की कीमत में तेजी, खीरे-तरबूज की बिक्री में आया उछाल
हीट वेव का असर अब मौसमी फलों और सब्जियों पर भी पड़ने लगा है और इस कारण नारियल पानी के साथ खीरा तरबूज ककड़ी लालमी सहित फलों के भाव में तेजी आ गई है। बता दें कि 40-50 रुपये में बिकने वाला नारियल अब 70 रुपये में बिक रहा है। कोई भी सब्जी 40-50 रुपये से कम कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है।
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। हीट वेव के बीच नारियल पानी के साथ खीरा, तरबूज, ककड़ी, लालमी सहित फलों के भाव में तेजी आ गई है। 40-50 रुपये में बिकने वाला नारियल 70 रुपये में बिक रहा है।
दुकानदार थोक विक्रेता से तो सभी तरह के नारियल एक ही दाम में लाते हैं, लेकिन यहां ग्राहकों से साइज के हिसाब से अधिक पैसे ठग लिए जा रहे। इसके साथ मौसमी फलों और सब्जियों की कीमत में भी उछाल आ गई है।
कितना बढ़ी कीमत
कोई भी सब्जी 40-50 रुपये से कम कीमत पर नहीं मिल रही है। लालमी की बिक्री 40 से 50 रुपये हो रही है। बाहर से आने वाला तरबूज 20 रुपये, तो स्थानीय तरबूज 10 से 15 रुपये किलो बिक रहा है। गर्मी में खीरा का आवक कम होने से कीमत में भारी उछाल है।जूस की कीमत में भी हुई बढ़ोत्तरी
30 से 40 रुपये में खीरे की बिक्री हो रही है, जबकि पिछले साल इस महीने में आठ से दस रुपये किलो बाजार में उपलब्ध था।
इस गर्मी में स्वस्थ रहने के लिए लोग कोल्ड ड्रिंक के बजाय नारियल पानी या गन्ने का जूस पीना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। गन्ने का जूस भी 10 के बदले 20 से 30 रुपये ग्लास मिल रहा है। आम के जूस की 60 रुपये ग्लास बिक्री हो रही।
प्रतिदिन तीन से चार ट्रक डाभ की बिक्री
बाजार समिति के पास प्रतिदिन दस और 14 चक्के वाली तीन से चार गाड़ियों से नारियल (डाभ) उतर रहा है। उसमें डाभ की संख्या 40 से 50 हजार रहती है। मुजफ्फरपुर सहित उत्तर बिहार के अन्य जिलों के व्यापारी भी यहां से डाभ ले जाते हैं।
शहर में करीब दो सौ जगहों पर डाभ की बिक्री हो रही है। सबसे अधिक बिक्री पानी टंकी चौक और कंपनीबाग रोड में हो रही। इसके अलावा विभिन्न चौक-चौराहों पर डाभ की बिक्री हो रही।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।