पूर्वी चंपारण को मिला नेशलन वाटर अवार्ड में पहला स्थान, बढ़ा जिले का मान
East Champaran news केंद्रीय जलशक्ति मंत्री ने की घोषणा बढ़ा जिले का मान जल संरक्षण को ले किए गए कार्यों की अक्टूबर में केंद्रीय टीम ने लिया था जायजा जिले में कराए गए कार्यों के लिए प्रस्ताव मार्च 2021 में भेजा गया था।
By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Updated: Fri, 07 Jan 2022 08:49 PM (IST)
मोतिहारी, जासं। पूर्वी चंपारण एक बार फिर देश स्तर पर अपनी अव्वल पहचान बनाया है । जिले को नेशनल वाटर अवाड्र्स 2020 के श्रेणी में पहला स्थान प्राप्त हुआ है । इसकी घोषणा केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने की है । इस उपलब्धि पर जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने कहा कि इसके लिए इस क्षेत्र में काम करने वाले अधिकारी व कर्मी बधाई के पात्र हैं।
मुख्य रूप से जल संरक्षण को ले जिले में किए गए कार्यों में चैक डैम का निर्माण, जल-जीवन हरियाली व मनरेगा के तहत किए गए कार्य हैं । जिले में कराए गए कार्यों के लिए प्रस्ताव मार्च 2021 में भेजा गया था । इसके आलोक में केंद्रीय टीम जिले में अक्टूबर में जांच कर कार्यों का ग्राउंड लेवल पर जांच की थी । अब देश स्तर पर चंपारण में हुए कार्यों को प्रथम रैंक मिलना निश्चित रूप से जिले का मान बढ़ाएगा । डीएम ने कहा कि यह कार्य आगे भी बेहतर तरीके से जारी रहे इस दिशा में प्रयास किया जाएगा।
बता दें कि जिले में मनरेगा के तहत 350 तालाबों का जीर्णोद्घार कराया गया था। धनौती नदी का बंजरिया में जीर्णोद्घार कराया गया है । मोतीझील से अतिक्रमण को व्यापक पैमाने पर हटाया गया है । इसके अलावा सुगौली में बालगंगा प्रोजेक्ट को भी केंद्रीय मंत्री ने देखकर इस कार्य की सराहना की थी । यह प्रोजेक्ट मनरेगा का ड्रीम प्रोजेक्ट माना जा रहा है । बता दें कि राज्य स्तर पर मनरेगा व जल जीवन हरियाली अभियान भी दूसरे नंबर पर रहकर जिले का मान बढ़ा रहा है ।
यह उपलब्धि निश्चित रूप से जिले का सम्मान बढ़ाएगा । राष्ट्रीय स्तर पर यह सम्मान इस क्षेत्र में काम करने वालों का उत्साह बढ़ाएगा और आगे भी इस कार्य को बेहतर तरीके से किया जाएगा । - शीर्षत कपिल अशोक, जिलाधिकारी , पूर्वी चंपारण
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।