Move to Jagran APP

Bijli Chori : कटियाबाजों के लिए बिजली विभाग का नया एक्शन प्लान, रात को नहीं आएगी नींद; JE की भी लगा दी ड्यूटी

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में कटियाबाजों को सबक सिखाने के लिए बिजली विभाग ने जबरदस्त प्लान बनाया है। नई कार्रवाई से बिजली चोरों की शामत आएगी। इतना ही नहीं विभाग बिजली चोरों की नींद हराम करने की योजना बना चुका है। बता दें कि जिले में आए दिन दिन बड़े पैमाने पर बिजली चोरी के मामले सामने आ रहे हैं।

By Gopal Tiwari Edited By: Mukul Kumar Updated: Wed, 28 Aug 2024 02:35 PM (IST)
Hero Image
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। बिजली चोरी को रोकने के लिए जिले के सभी ट्रांसफार्मरों में बिजली अकाउंटिंग मशीनें लगाई गई है, ताकि बिजली चोरी रोकी जा सके।

स्मार्ट मीटर लगने के बाद विभाग के पास एक-एक घर के बिजली खपत की जानकारी है। किस घर में कितनी बिजली खपत हो रही, इसका पूरा अध्ययन किया जा रहा है। बिजली रोकने के लिए विभाग के अधिकारी पुलिस प्रशासन के सहयोग से दिन के अलावा रात में भी छापामारी करेंगे।

कल्याणी सब डिविजन से इसकी शुरूआत की गई है। अभी तक आठ ट्रांसफार्मर क्षेत्र के दो हजार उपभोक्ताओं के घरों की जांच की जा चुकी है। इनमें चार जगहों पर बिजली चोरी पकड़े जाने पर उनके खिलाफ नगर और मिठनपुरा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

विद्युत अधीक्षण अभियंता पंकज राजेश के आदेश पर कल्याणी सब डिविजन के सहायक विद्युत अभियंता इसकी मॉनीटरिंग कर रहे हैं।

आम तौर पर रात को होती है बिजली चोरी

उन्होंने अपने क्षेत्र के कल्याणी, मिस्काट और चंदवारा जेई को बिजली अकाउंटिंग के हिसाब से जांच करने का आदेश दिया है, ताकि बिजली चोरी पर लगाम लगाई जा सके।

उन्होंने कहा कि कुछ लोग दिन में पकड़े जाने के डर से रात को बिजली चोरी करते हैं। वैसे लोगों को भी चिंहित किया जा रहा है। उनके घर रात को जांच की जाएगी।

उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि अगर बिजली चोरी कर रहे हैं तो सावधान हो जाएं। आपके मीटर से सारी खपत की जानकारी मिल रही है। तीनों प्रशाखा में 282 ट्रांसफार्मरों में एनर्जी अकाउंट लगा दिया गया है।

चंदवरा जेई को प्रतिदिन दो घरों की जांच करने का आदेश दिया गया है।  कल्याणी जेई को प्रतिदिन एक घर तथा मिस्काट जेई को प्रतिदिन दो घरों की जांच करने को कहा है।

इन जगहों पर इतने ट्रांसफार्मर

चंदवारा सेक्शन में 130 ट्रांसफार्मर

कल्याणी सेक्शन में 33 ट्रांसफार्मर

मिस्काट सेक्शन में 119 ट्रांसफार्मर

यह भी पढ़ें-

बिहार में स्मार्ट मीटर लगाने से मना करने पर 3 पंचायतों की बिजली काटी, लोगों ने जमकर काटा बवाल

अब बिना किसी झंझट के मिलेगा 150 KV का बिजली कनेक्शन, जल्द लागू होगी नई व्यवस्था

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।