Muzaffarpur Hajipur Bypass: मुजफ्फरपुर-हाजीपुर बाइपास निर्माण में आई एक और बाधा, अब लोगों ने इस बात का कर दिया विरोध
मार्च में इस सड़क के निर्माण होने की अंतिम डेडलाइन निर्धारित है लेकिन पिछले कुछ दिनों से लगातार व्यवधान उत्पन्न हो रहा है। अब विद्युत संचरण लाइन (132 केवी) के विस्थापन में समस्या उत्पन्न हुई है। दरअसल इसे हटाने की स्वीकृति मिल चुकी है लेकिन एनएचएआइ जब इसके विस्थापन की कोशिश करती है तो स्थानीय लोगों के द्वारा अवरोध उत्पन्न कर दिया जाता है।
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर-हाजीपुर बाइपास निर्माण में बाधा समाप्त नहीं हो रही है। एनएचएआइ को अक्सर नई-नई बाधाओं से जूझना पड़ रहा है। इससे परियोजना के ससमय पूर्ण होने पर संशय बनाहै। मार्च में इस सड़क के निर्माण होने की अंतिम डेडलाइन निर्धारित है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से लगातार व्यवधान उत्पन्न हो रहा है। अब विद्युत संचरण लाइन (132 केवी) के विस्थापन में समस्या उत्पन्न हुई है।
दरअसल, इसे हटाने की स्वीकृति मिल चुकी है, लेकिन एनएचएआइ जब इसके विस्थापन की कोशिश करती है तो स्थानीय लोगों के द्वारा अवरोध उत्पन्न कर दिया जाता है। स्थानीय लोग दूसरे खेत से इस लाइन को पास कराने का विरोध कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि इससे कृषि प्रभावित होगा। इस कारण निर्माण कार्य भी रुक गया है।एनएचएआइ के परियोजना निदेशक ने जिलाधिकारी को इसकी जानकारी पूर्व में दी थी। उसी समय एसडीओ को आवश्यक कार्रवाई करने को कहा गया था, लेकिन 15 दिन बीतने के बाद भी यह बाधा दूर नहीं हो सकी।
एनएचएआइ के परियोजना निदेशक ने स्वयं एसडीओ पूर्वी और पश्चिमी और पत्र भेजकर जिलाधिकारी के आदेश की जानकारी देते हुए अविलंब कार्रवाई करने का अनुरोध किया है, ताकि इस लाइन को हटाकर निर्माण कार्य शीघ्र पूरा किया जा सके।बता दें कि मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रोड में रामदयालु, गोबरसही और भगवानपुर समेत अन्य जगहों पर लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए इस बाइपास रोड का निर्माण किया जा रहा है। करीब 17 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण मार्च में पूरा करना है। इससे हाजीपुर की ओर से आने वाले वाहन मधौल होते हुए सीधे सदातपुर निकलेंगे और वहां से दरभंगा या फिर मोतिहारी रूट में जाएंगे। इससे जाम की समस्या नहीं होगी।
ये भी पढ़ें- Ayodhya Special Train: मुजफ्फरपुर जंक्शन से अयोध्या के लिए इस दिन चलेगी आस्था स्पेशल, सांसद ने लिया जायजाये भी पढ़ें- Bihar Richest District: ...तो ये है बिहार का सबसे अमीर जिला, नीतीश सरकार ने जारी की आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।