Move to Jagran APP

Muzaffarpur News: एसकेएमसीएच में इमरजेंसी सेवा बहाल, 13 घंटे के बाद हड़ताल खत्म; काम पर वापस लौटे ‌डाक्टर

मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में रविवार को जमकर बवाल हुआ। पुलिस ने परिसर में घुसकर डॉक्टरों पर लाठीचार्ज किया। इसको लेकर अस्पताल का इमरजेंसी सेवा पूरी तरह से ठप हो गया था। सभी डॉक्टरों ने भी काम करना बंद कर दिया था। अब खबर है कि 13 घंटे बाद डॉक्टर काम पर वापस लौट गए हैं। बवाल काफी हद तक थम गया है।

By Amrendra Tiwari Edited By: Mukul Kumar Updated: Mon, 22 Jul 2024 03:34 PM (IST)
Hero Image
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। एसकेएमसीएच (श्रीकृष्ण मेडिकल कालेज एवं अस्पताल) में इमरजेंसी व आउटडोर सेवा बहाल हो गई। पुलिस-प्रशासन की पहल पर मेडिकल छात्र ने हड़ताल वापस लिया। दूसरी पाली में ओपीडी व इमरजेंसी शुरू हुई।

रविवार को पुलिस और छात्रों के बीच भिड़ंत के साथ इमरजेंसी व आउटडोर सेवा बंद कर दी गई थी। वहीं, व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए एसडीओ पूर्वी और सिटी एसपी के नेतृत्व में प्रशासन की टीम ने परिसर में बैठक की।‌ हड़ताल को देखते हुए मरीज वहां से वापस लौटते रहे।

रविवार रात छात्रों पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया

विदित हो कि रविवार रात छात्रों पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया था।‌ इसके बाद से ही वहां पर सभी हड़ताल पर चले गए। छात्रों के समर्थन में वहां के पारामेडिकल कर्मी व चिकित्सक भी आ गए हैं। अधीक्षक डॉ कुमारी विभा ने बताया कि इमरजेंसी आउटडोर सेवा शुरू हो गई है।

उन्होंने कहा कि इनडोर सेवा चलती रही। केवल इमरजेंसी व ओपीडी सेवा प्रभावित हुई है। लेकिन जो भी मरीज है उनका इलाज होगा।

यह भी पढ़ें-

सदर अस्पताल में हड़ताल पर गए डॉक्टर, ओपीडी सेवा बाधित होने से वापस लौटे मरीज; ये है चिकित्सकों की मांग

गंभीर बता ICU में किया भर्ती, दवा देने में बरती लापरवाही; पटना के एक अस्पताल पर इलाज के नाम पर पैसे वसूलने का आरोप

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।