Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muzaffarpur News: ट्रेन के लीज वैन में मिला कुछ ऐसा की उड़ गए अधिकारियों के होश, बिहार से दिल्ली तक खलबली

    मुजफ्फरपुर जंक्शन पर आरपीएफ और जीआरपी ने ट्रेन से 87 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की। शराब नई दिल्ली से लीज वैन के माध्यम से भेजी जा रही थी। पुलिस जांच में पता चला कि लीज पार्सल के ठेकेदार ने ही शराब की खेप बुक कराई थी। स्कैनिंग के दौरान गैस चूल्हे के अंदर शराब मिली। पुलिस ने तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

    By Gopal Tiwari Edited By: Nishant Bharti Updated: Sat, 23 Aug 2025 01:23 PM (IST)
    Hero Image
    ट्रेन के लीज वैन से गैस चूल्हा में छिपा कर लाया 87 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। ट्रेन के कुछ लीज वैन के माध्यम से नई दिल्ली से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब मुजफ्फरपुर भेजी जा रही है। शुक्रवार को आरपीएफ, जीआरपी ने इसका भंडाफोड़ किया है। मुजफ्फरपुर जंक्शन पर सामान की स्कैनिंग के दौरान 87 बोतल अंग्रेजी शराब पकड़ा गया। मौके से तस्कर भागने में सफल रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस की छानबीन से पता चला कि लीज पार्सल के ठेकेदार द्वारा ही शराब की खेप वहां से बुक कराकर भेजा गया है। भेजने वाला नई दिल्ली पहाड़गंज, नियर ऑफ मोतीखान मार्केट मकान नंबर सी-15 डबल स्टोरी निवासी मगध कार्गो सर्विस के अखिलेश कुमार द्वारा ही बुक कराया गया है।

    उक्त ट्रेन से करीब ढाई सौ पैकेट उतारा गया। इसमें पान वाला नवादा के अशोक कुमार सिंह, पिता चंद्रीका सिंह, मुजफ्फरपुर लिखा है। उसके बाद ट्रेन दरभंगा के लिए रवाना हो गई। यह ट्रेन साढ़े सात घंटे की देरी से मुजफ्फरपुर पहुंची है। जबकि इस ट्रेन के यहां आगमन का समय सुबह साढ़े छह बजे है।

    उक्त ट्रेन से करीब ढाई सौ पैकेट सामान उतारा गया। जिसमें 110 पैकेट के आठ बंडल में घरेलू चूल्हा के बीच में 87 बोतल शराब छिपा कर बढ़िया से पैकिंग कराया था। शराब आने की सूचना पर तस्कर जंक्शन पर आया। उस वक्त पार्सल के कुछ रेल कर्मी मौजूद थे।

    पार्सल से सामान छुड़ाने से पहले जब उसकी स्कैनर से स्कैनिंग प्रभात कुमार ने की तो गैस चूल्हा के अंदर अंग्रेजी शराब नजर आया। पार्सल इंचार्ज भारत कुमार को जब इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार के साथ जीआरपी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार को इस बात की जानकारी दी।

    उसके बाद सभी बंडल को खोलने चेक किया गया, जिसमें से 87 बोतल शराब बरामद हुई। जीआरपी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने कहा कि भेजने वाले लीज वैन ठेकेदार के साथ पाने वाले तस्कर अशोक कुमार सहित कुछ अन्य पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। मौके से फरार हो गया है। तलाश जारी है।

    उन्होंने जल्द उक्त तस्कर को जल्द पकड़ने का दावा किया। इस कांड में संलिप्त कुछ पार्सल कर्मियों से भी पूछताछ की जाएगी। साबित होने पर उक्त ठेकेदार का लीज पार्सल रद भी हो सकता है।