Events in Muzaffarpur, {23 February 2020}। जानें मुजफ्फरपुर में आज क्या कुछ खास हो रहा
Muzaffarpur Top Events Today - Events in Muzaffarpur on 23 February 2020 – रविवार को महाप्रसाद का वितरण सोनवरसा पंचमुखी रोकडिय़ा हनुमान मंदिर में सुबह 9 बजे से।
By Ajit KumarEdited By: Updated: Sun, 23 Feb 2020 07:55 AM (IST)
Muzaffarpur Top Events Today - Events in Muzaffarpur on 23 February 2020- मुजफ्फरपुर में महाप्रसाद का वितरण सोनवरसा पंचमुखी रोकडिय़ा हनुमान मंदिर में सुबह 9 बजे से। विकास समिति नया टोला की बैठक थियोसोफिकल लॉज में सुबह 10 बजे से।
23 फरवरी, रविवार को मुजफ्फरपुर में होने वाले प्रमुख कार्यक्रम* योग शिविर का आयोजन वृद्धा आश्रम, खेमाईपट्टी में सुबह 6 बजे से।
* संत निरंकारी सत्संग की ओर से स्वच्छता अभियान एसकेएमसीएच परिसर में सुबह 8 बजे से। * संत गाडगे जयंती समारोह बहलखाना रोड, पुरानी गुदरी में सुबह 8 बजे से।
* भीम आर्मी का बंदी आंदोलन माधोपुर सुस्ता, मनियारी में सुबह 8 बजे से। * महाप्रसाद का वितरण सोनवरसा पंचमुखी रोकडिय़ा हनुमान मंदिर में सुबह 9 बजे से। * सीएए को लेकर गोष्ठी अर्वाचीन स्कूल परिसर, कटरा में सुबह 10 बजे से।
- मारवाड़ी हाईस्कूल के पीछे, चंदवारा में सुबह 11 बजे से। * विकास समिति नया टोला की बैठक थियोसोफिकल लॉज में सुबह 10 बजे से। * कुर्मी मिलन समारोह त्रिवेणी सिंह बालिका उच्च विद्यालय, कमतौल, कुढऩी में सुबह 10 बजे से। * गायत्री महायज्ञ को लेकर भूमि पूजन लक्ष्मी नारायण नगर, बेला में सुबह 11 बजे से। * नोनिया बिंद बेलदार जन महासंघ की बैठक गंगा प्रसाद भीमसेरिया अतिथि भवन, पुरानी गुदरी रोड में सुबह 11 बजे से।
* सीनियर सिटीजंस कौंसिल की बैठक कौंसिल कार्यालय, आमगोला में सुबह 11 बजे से। * डॉल्फिन पब्लिक स्कूल की ओर से दादा-दादी मिलन समारोह लक्ष्मी सभागार भवन, खादी भंडार कैंपस, कन्हौली में सुबह 11 बजे से। * लोजपा की बैठक शाहपुर मरीचा में सुबह 11 बजे से। * मतदाता मिलन समारोह बंदरा पंचायत भवन में सुबह 11 बजे से।* निरंकार मिशन द्वारा सफाई कार्यक्रम पीएचसी साहेबगंज में सुबह 11 बजे से।
* स्वैच्छिक रक्तदान शिविर हरे कृष्णा मैरेज हॉल, थाना चौक, ब्रह्मपुरा में दोपहर 12 बजे से।* शांति जूनियर्स स्कूल का वार्षिकोत्सव मयूर कॉन्फ्रेंस हॉल,मिठनपुरा में दोपहर 12 बजे से। * पुल निर्माण की मांग व आमरण अनशन की तैयारी को लेकर बैठक बापू पुस्तकालय भवन रतवारा में दोपहर 12 बजे से।* मतदाता मिलन समारोह बंदरा में दोपहर 12.30 बजे से।* श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सकरी चांदपुरा में दोपहर 2 बजे से।
* श्रीमद्भागवत कथा को लेकर प्रेसवार्ता राणी सती मंदिर, सिकंदरपुर में दोपहर 3 बजे से। * शिव पुराण कथा ज्ञान यज्ञ बुधेश्वरनाथ महादेव मंदिर बरियारपुर में दोपहर 3 बजे से। * मुजफ्फरपुर केनन क्लब की ओर से डॉग शो मुजफ्फरपुर क्लब में दोपहर 3:30 बजे से।* अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की बैठक जिला कार्यालय, छोटी कल्याणी में दोपहर 3:30 बजे से।* बिहार बंगाली समिति की ओर से अनावरण समारोह हरिसभा मध्य विद्यालय में शाम 4 बजे से।
* सर्वधर्म प्रार्थना सभा गांधी पार्क, सिकंदरपुर में शाम 4 बजे से।* कवि सम्मेलन नवयुवक समिति ट्रस्ट में शाम 5 बजे से।* रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा का संबोधन धरना स्थल, माड़ीपुर में शाम 5 बजे से।* राम कलेवा का आयोजन मधुवन प्रताप,औराई में रात 8 बजे से।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।