मुजफ्फरपुर में 17 स्कूल और दो कॉलेजों के प्राचार्य पर एक्शन, शिक्षा विभाग ने मांगा जवाब; पढ़ें पूरा मामला
इंटर सेंटअप परीक्षा में लापरवाही के कारण 17 स्कूलों के हेडमास्टर और 2 कॉलेजों के प्राचार्य पर शिक्षा विभाग ने बड़ा एक्शन लिया है। उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि असंतोषजनक जवाब पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। ये स्कूल परीक्षा प्रश्नपत्र समय पर नहीं लेने के दोषी हैं। बता दें कि प्रश्नपत्र समय से नहीं मिलने पर अफरा-तफरी मची रही।
इन स्कूलों से मांगा गया जवाब
-
उ.मा.वि. कोईरिया निजामत -
उ.मा.वि. फतेहाबाद -
एसपी अकेडमी हरदी -
उच्च विद्यालय पिरौंछा -
उच्च माध्यमिक विद्यालय नकटा -
उच्च माध्यमिक विद्यालय सेमरा -
एमएस झिकटी किनारू -
एमएस कफेन चौध अगला उच्च माध्यमिक विद्यालय भेलाईपुर -
उच्च माध्यमिव लेख विद्यालय भदई -
उ.मा.वि. दुबियाही रामकृष्ण -
रामप्पणी ऐप पर पढ़ें उ.मा.वि. नरमा -
जनता उ.मा.वि. बरूराज -
बीबी कॉलेजिएट -
मारवाड़ी हाईस्कूल -
उच्च माध्यमिक विद्यालय बडकागांव -
उर्दू बालिका चंदवारा
इन कॉलेजों से मांगा गया जवाब
-
जेबीएसडी कॉलेज बकुंची -
एमएसकेबी कॉलेज
सुबह नौ बजे से होनी थी परीक्षा, 11 बजे तक प्रश्नपत्र ही नहीं पहुंचा
मुजफ्फरपुर में इंटर सेंटअप परीक्षा भारी अफरा-तफरी के बीच सोमवार को शुरू हुई। दो दर्जन से अधिक स्कूल व कालेजों में परीक्षा के नाम पर खानापूर्ति हुई। दिन के 11 बजे तक कई स्कूल व कॉलेजों में प्रश्नपत्र व परीक्षा सामग्री ही नहीं पहुंची थी।इंटर सेंटअप परीक्षा की पहली पाली के शुरू होने का समय साढ़े नौ बजे था, लेकिन सोमवार की सुबह 10 बजे तक प्रश्नपत्र लेने के लिए स्कूल के शिक्षक स्ट्रांग रूम आते रहे। बताया गया कि कई स्कूल व कालेजों में 11 बजे तक प्रश्नपत्र ही नहीं पहुंचे थे। पहले दिन दो पालियों में परीक्षा हुई।जिले में कांटी, पारू, बोचहां, कुढ़नी, मोतीपुर समेत विभिन्न प्रखंडों के स्कूल-कालेज के लगभग पांच हजार से अधिक छात्र-छात्राओं को परीक्षा शुरू होने के एक से डेढ़ घंटे तक प्रश्नपत्र का इंतजार करना पड़ा।
सुबह साढ़े आठ से नौ बजे तक कई स्कूल के प्रधानाध्यापक व उनके प्रतिनिधि द्वारिकानाथ हाईस्कूल स्थित स्ट्रांग रूम में प्रश्न पत्र के लिए पहुंचे। इनमें अधिकांश स्कूल व कालेज शहर से काफी दूर के थे। ऐसे में छात्रों को एक से डेढ़ घंटे विलंब से प्रश्न पत्र मिले।इस बार इंटर सेंटअप परीक्षा पहले दिन अव्यवस्था की भेंट चढ़ गई। जबकि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने पहली बार इंटर सेंटअप परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी किया है। इंटर के वार्षिक परीक्षा की तर्ज पर इसे लेना था, किंतु स्कूल के प्रधानाध्यापक व उसके प्रतिनिधि ने समिति की योजना पर पानी फेर दिया।
उधर, जिन स्कूल व कालेजों ने ससमय प्रश्न पत्र का उठाव किया, वहां समय पर परीक्षा शुरू हो गई। कई स्कूल के प्रधानाध्यापक ने बताया कि प्रश्न पत्र की वजह से पहली पाली में परेशानी हुई है, लेकिन दूसरी पाली में समय पर परीक्षा आयोजित कराई गई है।यह भी पढ़ें-बिहार में सरकारी स्कूल से कट जाएंगे साढ़े 3 लाख से ज्यादा बच्चों के नाम, नहीं मिलेगा किसी योजना का लाभ; पढ़ लें कारण
विवि में काम करने वाले शिक्षकों और कर्मियों की सैलरी को लेकर आया नया अपडेट, शिक्षा विभाग ने लिया बड़ा फैसला
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।