Smart Meter स्मार्ट मीटर लगाने के नाम पर पैसे की उगाही करने का मामला सामने आया है। बुधवार को फिर एक ऐसा ऑडियो वायरल हो गया। कुढ़नी में स्मार्टर मीटर लगाने के एवज में गौरव कुमार एक उपभोक्ता से तीन हजार रुपये की मांग कर रहा है। आडियो में वह तीन हजार रुपये से बिल्कुल कम नहीं लेने की बात कर रहा है।
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Smart Meter In Bihar जिले में स्मार्ट मीटर लगाने के नाम पर जमकर पैसों की उगाही हो रही है। लेकिन बिजली अधिकारी इन लोगों पर लगाम लगाने के बजाय मेहरबान बने हुए है। इससे साफ जाहिर होता है कि उनके मौन व्रत के पीछे क्या कारण है।
इसके चलते विभाग की छवि धूमिल हो रही है, फिर भी उन लोगों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही। इसके चलते स्मार्ट मीटर लगाने के नाम पर बड़ा खेल चल रहा है।
पिछली बार ढोली सेक्शन में इस गोरखधंधे में कई लोग चिंहित किए गए थे। लेकिन उन लोगों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई, इससे उनका मनोबल बढ़ता जा रहा है। बुधवार को फिर एक ऐसा आडियो वायरल हो रहा है।
स्मार्टर मीटर लगाने के एवज में पैसों की मांग
कुढ़नी में स्मार्टर मीटर लगाने के एवज में गौरव कुमार एक उपभोक्ता से तीन हजार रुपये की मांग कर रहा है। आडियो में वह तीन हजार रुपये से बिल्कुल कम नहीं लेने की बात कर रहा है। हजार-दोहजार में तो एकदम नहीं लगाने की बात कह रहा है।
अधिकारी ने न्याय नहीं मिलने पर उपभोक्ता ने विद्युत उपभोक्ता मंच के अध्यक्ष अजय पांडेय से इस बात की शिकायत की है। उसके बाद वे राजनीतिक पार्टी का कार्यकर्ता बनकर फोन पर बात की। उसके बाद भी पैसा मांगना नहीं छोड़ा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।