Move to Jagran APP

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में 24 घंटे के अंदर 56 लोगों को क्यों किया गया गिरफ्तार? सामने आई बड़ी वजह

पुलिस ने विशेष अभियान के दौरान 56 आरोपितों को गिरफ्तार किया जिनमें पुलिस पर हमला हत्या एससीएसटी और शराब से जुड़े मामलों के आरोपी शामिल हैं। इस दौरान 135 लीटर देसी शराब जब्त की गई और 92 वारंटों का निष्पादन किया गया। वाहन जांच में नियम तोड़ने वालों पर 2.54 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। यह कार्रवाई 24 घंटों के भीतर चलाए गए अभियान में की गई।

By Sanjiv Kumar Edited By: Mukul Kumar Updated: Tue, 19 Nov 2024 02:17 PM (IST)
Hero Image
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। विशेष अभियान के दौरान जिले की विभिन्न थानों की पुलिस ने 56 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इसमें पुलिस पर हमला के एक, हत्या मामले में एक, एससीएसटी में दो, शराब के केसों में सात और अन्य मामलों के आरोपित शामिल हैं। अभियान के दौरान 135 लीटर देसी शराब जब्त की गई।

इसके साथ ही 92 वारंट का निष्पादन किया गया है। वहीं, वाहन जांच के दौरान नियम तोड़ने वालों पर दो लाख 54 हजार रुपये का जुर्माना किया गया है। वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक 24 घंटों के भीतर जिला पुलिस की ओर से चलाए गए अभियान में यह कार्रवाई की गई है। 

समकालीन अभियान में 136 अभियुक्त गिरफ्तार

उधर, दरभंगा जिले में अपराध पर रोक लगाने के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले में समकालीन अभियान चलाया गया। इसके तहत पुलिस ने कुल 136 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की है।

एसएसपी जगुनाथ रेडडी जलारेडडी के दिशा निर्देश पर 16 से 17 नंबवर तक के अभियान में अवैध नशीले पदार्थ के निर्माण, बिक्री, भंडारण, परिवहन एवं शराब कांड, अन्य कांडों, वारंट, इस्तेहार, कुर्की में गिरफ्तारी के अनुमंडलवार अभियान चलाया गया।

इसमें सदर अनुमंडल अंतर्गत शराब कांड में गिरफ्तारी में तीन, शराब पीने में आठ, अन्य कांड में दो, गैर जमानती वारंट में 12, जमानती वारंट में 27, कुल मिलाकर 52 अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई है ।जिसमें 26.400 लीटर देशी शराब बरामद की गई।

कमतौल अनुमंडल अंतर्गत अन्य कांड एक, शराब कांड में एक,गैर जमानती वारंट में 14 कुल मिलाकर 16 अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई। जिसमें 6.12 लीटर विदेशी शराब चार लीटर देशी शराब एवं एक स्कूटी बरामद किया गया।

इधर, बेनीपुर अनुमंडल में अन्य कांड में तीन, शराब कांड में तीन, शराब पीने में दो, गैर जमानती वारंट में 20, जमानती वारंट में 13, कुर्की में 6, इश्तेहार में दो, कुल मिलाकर 49 अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई एवं 216 लीटर देशी शराब बरामद किया गया।

बिरौल अनुमंडल में अन्य कांड में एक, शराब कांड में दो, गैर जमानती वारंट में 12, जमानती वारंट में दो, कुर्की में एक, इश्तेहार में एक, कुल मिलाकर 19 अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई एवं 3.180 लीटर विदेशी ,11.400 लीटर देशी शराब, एक मोटरसाइकिल बरामद किया किया गया।

जिले में कुल 136 गिरफ्तारी ,9.300 लीटर विदेशी शराब,देशी शराब 257.800 लीटर,एक बाइक ,एक स्कूटी की बरामदगी की गई है।

यह भी पढ़ें-

नालंदा में दंपती की नृशंस हत्या, घर में ही बिस्तर पर जला डाला; इलाके में सनसनी

Ara News: बेलगाम पिकअप वैन ने चचेरे भाइयों समेत सेविका को रौंदा, दो की मौत; मचा हंगामा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।