Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Film Adipurush Controversy: बिहार के मुजफ्फरपुर में सैफ अली खान व कृति सेनन पर मुकदमा, सुनवाई आज

Film Adipurush Controversy महाकाव्य रामायण से प्रेरित बालीवुड फिल्म आदिपुरुष विवादों में है। इसके निर्माता-निर्देशक तथा कलाकार प्रभास राघव कृति सेनन व सैफ अली खान सहित कई पर बिहार के मुजफ्फरपुर उपभोक्‍ता अदालत में मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमे की सुनवाई आज है।

By Amit AlokEdited By: Updated: Thu, 13 Oct 2022 11:26 AM (IST)
Hero Image
Film Adipurush Controversy: मुजफ्फरपुर में मुकदमा दर्ज। सांकेतिक तस्‍वीर।

पटना, आनलाइन डेस्‍क। Film Adipurush Controversy: रामायण (Ramayana) पर आधारित फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) पर विवाद नन-स्‍टाप जारी है। इसके निर्माता, निर्देशक, कलाकारों और निर्माता कम्पनियों टी-सीरीज व रेट्रोफाइल्स के खिलाफ मुजफ्फरपुर के जिला उपभोक्ता आयोग (Muzaffarpur Consumer Forum) में मुकदमा दर्ज किया गया है। इसपर आज सुनवाई है। फिल्‍म पर वाल्मीकि रामायण (Valmiki Ramayana) के मूल काे गलत तरीके से दिखाने का आरोप है। इसके अलावा भगवान श्रीराम (Lord Sri Ram), हनुमान (Hanuman) एवं माता सीता (Mata Sita) के चरित्र को भी गलत तरीके से दिखाने का आरोप लगाया गया है।

12 जनवरी को रिलीज होगी फिल्‍म

विदित हो कि 'आदिपुरुष' महाकाव्‍य रामायण पर आधारित फिल्म है। ओम राउत द्वारा निर्देशित और टी-सीरीज फिल्म्स और रेट्रोफाइल्सद्वारा द्वारा निर्मित हिंदी और तेलुगु भाषाओं में एक साथ फिल्माई गई इस फिल्‍म में प्रभास (राघव), कृति सेनन (माता सीता) तथा सैफ अली खान (रावण) की भूमिकाओं में हैं। फिल्‍म 12 जनवरी 2023 को रिलीज होने वाली है।

सैफ व कृति सहित कई हैं आरोपित

मुकदमा में फिल्म के निर्देशक ओम राउत, निर्माता कृष्ण कुमार, प्रसाद सुतर, राजेश नायर, अभिनेता सैफ अली खान, प्रभास, देवदत्त गजानन नागे एवं अभिनेत्री कृति सेनन को आरोपित किया गया है। टी-सीरीज कंपनी के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक तथा रेट्रोफाइल्स कंपनी के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक को भी आरोपित किया गया है।

रामायण के गलत चित्रण का विवाद

मुकदमा करने वाले मुजफ्फरपुर सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर निवासी जगदीश सिंह ने कहा कि फिल्म आदिपुरुष का जो टीजर जारी किया गया है, उसमें वाल्मीकि रामायण के मूल का गलत चित्रण दिख रहा है। फिल्‍म में भगवान श्रीराम, माता सीता एवं हनुमान का भी गलत चित्रण किया गया है। वाल्मीकि रामायण को खिलाफ साजिश के तहत धूमिल करने की कोशिश की जा रही है। इसके लिए भ्रामक विज्ञापन एवं गलत चित्रण का प्रसारण उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत गलत है।

मामले की पैरवी कर रहे मानवाधिकार कार्यकर्ता व वकील एसके झा के अनुसार मुकदमे के विरोधी पक्षकार अगली पीढ़ियों के दिमाग में वाल्मीकि रामायण जैसे महाकाव्य काे लेकर गलत संदेश दे रहे हैं। यह कानून के खिलाफ कृत्‍य है।

आज हो रही मुकदमे की सुनवाई

मुकदमे की सुनवाई के लिए अदालत ने आज गुरुवार को तय की है। मुकदमे के परिवादी जगदीश सिंह चाहते हैं कि वाल्‍मीकि रामायण एवं भगवान श्रीराम, हनुमान एवं माता सीता के चरित्र के गलत चित्रण के लिए आरोपितों को दंडित किया जाना चाहिए। साथ ही उनपर जुर्माना भी लगाया जाना चाहिए।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें