Bihar Teacher News: मुजफ्फरपुर में 5 शिक्षकों का हुआ चयन, करेंगे स्पेशल काम; शिक्षा विभाग ने दी बड़ी जिम्मेदारी
Bihar Teacher News Hindi मुजफ्फरपुर जिले के शिक्षक अब स्थानीय छात्रों की जरूरत के अनुसार वीडियो कंटेंट तैयार करेंगे। इसका प्रसारण डिजिटल प्लेटफार्म पर किया जाएगा। पांच शिक्षकों का चयन किया गया है जो अक्षर ज्ञान मात्रा पहचान और शब्द निर्माण पर वीडियो बनाएंगे। यह वीडियो दीक्षा एप पर अपलोड किए जाएंगे और पांचवीं तक के छात्रों को लाभ पहुंचाएंगे।
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर जिले के शिक्षक अब स्थानीय छात्र-छात्राओं की जरूरत के अनुसार पठन-पाठन के लिए वीडियो कंटेंट तैयार करेंगे। इसका प्रसारण डिजिटल प्लेटफार्म पर किया जा सकेगा। कंटेंट तैयार करने के लिए जिले के पांच शिक्षकों का चयन किया गया है।
इसकी जानकारी डायट रामबाग की ओर से सभी चयनित स्कूलों के एचएम को दी गई है। बताया गया है कि सतत व्यावसायिक विकास योजना के तहत जिला सशक्तीकरण कार्यक्रम में कोर्स एवं प्रोजेक्ट की विषयवस्तु के लिए डायट में कार्यशाला थी।
इस आधार पर अब आगे की गतिविधि के लिए बुधवार व गुरुवार को भी कार्यशाला होगी। इसके लिए शिक्षकों को आमंत्रित किया गया है।
इन शिक्षकों का हुआ चयन
इसमें मुरौल प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय धर्मागतपुर की शिक्षिका अंजलि कुमारी, मुरौल प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय बखरी के शिक्षक केशव कुमार, मोतीपुर प्रखंड के उमवि थतिया के शिक्षक पप्पू कुमार पंकज, बंदरा प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय मोहनपुर के शिक्षक नवीन कुमार, मोतीपुर के उमवि बरियारपुर के शिक्षिका निवेदिता रानी का चयन किया गया है।
इन टॉपिक पर बनाया जाएगा वीडियो कंटेट
शिक्षक नवीन कुमार ने बताया जिले के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की आवश्यकता का ध्यान रखते हुए अक्षर ज्ञान, मात्रा की पहचान व शब्द निर्माण पर वीडियो बनाया जाएगा। इसे वीडियो फार्मेट में तैयार करते हुए दीक्षा एप पर अपलोड किया जाएगा।
इसका लाभ पांचवीं तक के छात्र-छात्राओं को मिलेगा। शिक्षकों ने बताया कि डायट में वीडियो तैयार किया जाएगा। इसकी रिकॉर्डिंग की जाएगी। इसमें गतिविधि से लेकर अवधारण तक को शामिल किया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।