Move to Jagran APP

बिहार के इन तीन जिलों में मुख्य सड़कों पर बह रहा पानी, बाढ़ के खतरों को लेकर दहशत में लोग; अब सता रही ये चिंता

Bihar Flood News बिहार के तीन जिलों में बाढ़ का खतरा तेजी से बढ़ रहा है। नदियों के जलस्तर में काफी वृद्धि देखी जा रही है। आलम यह है कि मुख्य सड़कों पर तीन से चार फीट तक पानी बह रहा है। बाढ़ के खतरे को लेकर लोगों के बीच दहशत का माहौल है। पानी फैल जाने की वजह से लोग मवेशियों को लेकर काफी चिंतित हैं।

By Jagran News Edited By: Mukul Kumar Published: Tue, 02 Jul 2024 09:43 AM (IST)Updated: Tue, 02 Jul 2024 09:43 AM (IST)
तीन जिलों में बढ़ा बाढ़ का खतरा

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। नेपाल के जल ग्रहण क्षेत्र में रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण मधुबनी में अधवारा समूह की नदियों के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है। धौंस, जमुनी एवं रातो नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है।

मधवापुर एवं साहरघाट में धौंस नदी, ब्रह्मपुरी में यमुनी नदी और पिरौखर में रातो नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। पीरौखर में रातो नदी पर निर्माणाधीन पुल के बगल में बने डायवर्सन पर नदी का पानी चढ़ने को है।

दरभंगा में कोसी, कमला और भूतही के जलस्तर में वृद्धि से बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। कई गांवों में निचले इलाके में मुख्य सड़क पर तीन से चार फीट पानी बहने से यातायात बाधित हो गया है।

इस नदी का भी बढ़ा जलस्तर

कोसी एवं कमला नदी के दोनों बांध के बीच गुजरने वाली गेहुआं नदी के जलस्तर में वृद्धि से किरतपुर से निकलकर झगरुआ, कुबौल, तेतरी, जगसो, जमालपुर होते हुए मुशरिया जाने वाली मुख्य सड़क पर झगरुआ रन परती में तीन से चार फीट पानी बह रहा है।

कमला नदी के बीचों बीच बसे कई गांवों के निचले क्षेत्र में पानी फैल जाने से लोग मवेशी को ऊंचे स्थान पर ले जाने की तैयारी में है। सीतामढ़ी में बागमती नदी खतरे के निशान पर पहुंच गई है, जबकि सोनाखान में 60 सेमी जलस्तर के साथ खतरे के निशान से उपर बह रही है।

जिले में सोमवार को औसतन 15.5 मिलीमीटर वर्षा हुई, जबकि सोनबरसा में 42.46 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई है। जिले में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। सुरसंड से गुजरने वाली रातो, आक्सी तथा जंघा नदी में उफान आ गया है।

परवाहा लालबंदी पथ पर पानी का बहाव तेज

रातो नदी का जलस्तर बढ़ने से श्रीखंडी भिट्ठा पूर्वी वार्ड नंबर पांच महादलित टोला में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है। एनएच 227 से सटे महादलित टोला में जाने वाली सड़क पर करीब ढाई फीट पानी का बहाव हो रहा है। परिहा में हरदी नदी उफना गई है। परवाहा लालबंदी पथ पर पानी का बहाव तेज हो गया है।

इस पथ पर बंसबरिया रैन से लेकर लहुरिया बाजार तक करीब ढाई फीट पानी का बहाव हो रहा है। बारा, बंसबरिया, लहुरिया खुरसाहा आदि गांव में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है। लपटाहा, महुआबा, सुनैना, खुरसाहा, लहुरिया समेत कई गांव के सरेह में बाढ़ का पानी फैल गया है।

यह भी पढ़ें-

Bihar Flood: जलस्तर में वृद्धि के साथ महानंदा का कटाव हुआ तेज, नदी में समा रही खेती वाली जमीन; लोगों में फैली दहशत

Bihar Flood: कोसी के कहर से मझधार में फंसी यहां के लोगों की जिंदगी, हर बार मचती है तबाही, नहीं आता कोई भी खेवनहार


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.