Bihar News: हत्या मामले के चार्जशीटेड की पैरवी में पहुंची पूर्व विधायक, IG के सवाल में उलझीं; अब उनपर भी होगा एक्शन
शिवहर में एक पूर्व मुखिया के पति की हत्या के मामले में चार्जशीटेड आरोपी की पैरवी करने पहुंची पूर्व विधायक आइजी के सवालों में उलझ गईं। आइजी ने आरोपी के बारे में जानकारी मांगी तो पूर्व विधायक ने कहा कि वह जनप्रतिनिधि हैं और उन्हें आरोपी के बारे में कुछ नहीं पता। इस मामले में आइजी ने शिवहर एसपी को आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
संजीव कुमार, मुजफ्फरपुर। शिवहर जिले के शिवहर थाना क्षेत्र में पिछले साल जनवरी में पूर्व मुखिया पति जगदीश राय की गोली मारकर हत्या करने के मामले में चार्जशीटेड आरोपित की पैरवी करने पहुंची पूर्व विधायक आइजी के सवाल में उलझ गईं।
पैरवी में पहुंची सीतामढ़ी की रीगा विधानसभा की पूर्व विधायक नगीना देवी एवं उनके साथ आई आरोपित की पत्नी आवेदिका रंजू रानी से हत्या मामले के चार्जशीटेड नवीन कुमार शाही के संदर्भ में तिरहुत रेंज के आइजी शिवदीप वामनराव लाण्डे ने पूछताछ की थी।
आइजी ने पूछा कि आरोपित नवीन कुमार शाही वर्तमान में कहां पर रह रहा है? इस पर पूर्व विधायक ने बताया, मैं तो जनप्रतिनिधि हूं। मुझे नवीन कुमार शाही के संबंध में कुछ पता नहीं है। जबकि पैरवी में आरोपित पर लगाए गए आरोप को वह झूठा और बेबुनियाद बता रही थीं।
आवेदक रंजू रानी के द्वारा भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। मामले की समीक्षा के बाद आइजी ने फरार आरोपित के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित करने को लेकर शिवहर एसपी को निर्देश दिया। इसके बाद यह मामला सामने आया है।
पिछले दिनों शिवहर माधोपुर के रंजू रानी पूर्व विधायक के साथ आइजी के समक्ष इस केस में आवेदन देने के लिए आई थी। पैरवी में पूर्व विधायक द्वारा आरोपित नवीन कुमार शाही का पक्ष रखा था।
इस पर आइजी द्वारा पूर्व विधायक को बताया गया कि आरोपित नवीन कुमार शाही के विरुद्ध कुर्की जब्ती की कार्रवाई की गई है। फरार दिखाते हुए आरोपपत्र समर्पित किया जा चुका है। नवीन कुमार शाही इस मामले में वांछित आरोपित है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।