Muzaffarpur News: गांजा मांगने पर दोस्तों ने युवक की पीट-पीटकर की हत्या, पुलिस ने पांचों साथियों को गिरफ्तार किया
बिहार के मुजफ्फरपुर में में तीन अगस्त की रात आकाश कुमार नाम के एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आकाश की हत्या उसके साथियों ने मिलकर की थी। पुलिस से पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक आकाश स्मैक का लती था। वारदात से पहले आकाश ने आरोपी साथियों से गांजे की मांग की थी।
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर में नगर थाने के शुक्ला रोड में तीन व चार अगस्त की रात मिठनपुरा थाने के तीनकोठिया मुहल्ला के आकाश कुमार उर्फ अभिषेक कुमार की पीट-पीटकर हत्या उसके साथियों ने मिलकर की थी।
पुलिस से हत्याकांड में शामिल पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इसमें अहियापुर थाने के सिपाहपुर का मो. अरशद उर्फ दाते, मो. अरशद, मो. फरमान, शेखपुर जीरोमाइल का मो. अमन व मिठनपुरा थाने के तीनकोठिया मुहल्ले का फैज शामिल हैं।
आरोपितों के पास से पांच मोबाइल व घटना में प्रयुक्त कार जब्त की गई है। पांचों शातिर है। स्मैक व अन्य मादक पदार्थों की खरीद-बिक्री और इसके आदी भी है। ये सभी पहले भी जेल जा चुके हैं।
इसकी जानकारी नगर पुलिस अधीक्षक अवधेश सरोज दीक्षित ने बुधवार को कार्यालय कक्ष में प्रेस कान्फ्रेंस में दी। मौके पर नगर एएसपी भानुप्रताप सिंह व नगर थानाध्यक्ष शरत कुमार भी थे।
गांजा पीने को आकाश ने मांगे थे रुपये
नगर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आकाश नशे की लत लगी हुई थी। तीन-चार अगस्त की रात अहियापुर का मो. अरशद उर्फ दाते, अरशद, फरहान, मो. अजहर हाफिज तीनकोठिया खनकाह में जलसा देखने कार से आया था। यहां आकाश ने गांजा पीने के लिए फरहान से 50 रुपये मांगा।फरहान ने रुपये देने से इनकार किया तो आकाश ने छुरा निकालकर उसके पेट में घोंप देने की धमकी दी। इस पर अरशद उर्फ दाते व फरहान ने आकाश की हत्या की साजिश रची।फरहान ने अमन को कॉल की। अरशद साथियों के साथ टावर जाकर वहां से अमन को साथ लिया। पक्की सराय चौक के पास आने पर उसे ट्रैफिक सिग्नल के पास आकाश खड़ा मिला।उसे कार में बैठा लिया और कई जगहों पर घुमाते हुए तीनकोठिया ले गया। इसके बाद शुक्ला रोड में लाकर पिटाई की और ईंट से कूच कर हत्या कर दी। इसके बाद उसके शव को शुक्ला रोड स्थित नगर निगम के पंप हाउस के नाले में फेंक दिया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।