Bihar Road Projects: मुजफ्फरपुर से लेकर सीतामढ़ी और हाजीपुर तक, 100 करोड़ की लागत से बदलेगी सड़कों की सूरत
पथ निर्माण विभाग के बाद अब मुजफ्फरपुर के डीएम ने सड़कों के चौड़ीकरण और मरम्मती को लेकर प्रस्ताव भेजा है। साथ ही अपर मुख्य सचिव से इस कार्य के लिए सक्षम पदाधिकारी को निर्देशित करने का आग्रह किया है। उन्होंने बताया कि पथ प्रमंडल संख्या-1 अंतर्गत आने वाली विभिन्न सड़कों का उन्होंने भी निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्हें लगा कि इन सड़कों की चौड़ाई तो बढ़नी ही चाहिए।
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। जिले की सड़कों की मरम्मत और चौड़ीकरण को लेकर जिलाधिकारी भी गंभीर हैं। पथ निर्माण विभाग के बाद अब जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने भी विभाग के अपर मुख्य सचिव को छह सड़कों के चौड़ीकरण और मरम्मती को लेकर प्रस्ताव भेजा है। उक्त सड़कें करीब 24 किलोमीटर लंबी हैं। इसके जीर्णोद्धार पर एक अरब से अधिक रुपये खर्च होंगे।
जिलाधिकारी ने पत्र भेजकर इसे स्वीकृति देने का अनुरोध किया है। साथ ही अपर मुख्य सचिव से इस कार्य के लिए सक्षम पदाधिकारी को निर्देशित करने का आग्रह किया है।
उन्होंने बताया कि पथ प्रमंडल संख्या-1 अंतर्गत आने वाली विभिन्न सड़कों का उन्होंने भी निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्हें लगा कि इन सड़कों की चौड़ाई तो बढ़नी ही चाहिए। साथ ही कई जगहों पर मरम्मती की भी आवश्यकता है, इसलिए मामले को प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृति देने का अनुरोध किया है।
पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि विभाग की ओर से भी प्रस्ताव भेजा गया था। इसकी एक प्रतिलिपि जिलाधिकारी को भी दी गई थी। उन्होंने खुद भी निरीक्षण किया था। इसके बाद अपने स्तर से विभाग को प्रस्ताव भेजा है।
कार्यपालक अभियंता ने बताया कि अब शीघ्र ही इन सड़कों के चौड़ीकरण की स्वीकृति मिलने की संभावना है। हालांकि, अब बरसात का मौसम शुरू होने वाला है। अगर स्वीकृति मिलती है तो बारिश के तुरंत बाद काम शुरू कर दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि अभी बैरिया में करीब सौ मीटर तक मरम्मती का काम किया जा रहा है। क्योंकि यहां पर जलजमाव की समस्या रहती थी। इसे देखते हुए एक लेन में काम हो चुका है। दूसरे लेन का काम चल रहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।इन प्रमुख सड़कों का भेजा गया प्रस्ताव:
- मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर-हाजीपुर पथ पुरानी बाजार से लेकर रामदयालु तक 8.10 किलोमीटर में चौड़ीकरण का कार्य।
- चांदनी चौक से बखरी पथ 7.65 किलोमीटर चौड़ीकरण का कार्य।
- मुजफ्फरपुर-पुरानी मोतिहारी रोड 5.80 किलोमीटर में चौड़ीकरण का काम।
- लेनिन चौक से मझौलिया चौक तक 1.60 किलोमीटर में चौड़ीकरण का कार्य किया जाएगा।
- मिठनपुरा चौक से इमली चौक तक 1.33 किलोमीटर चौड़ीकरण का कार्य।