Giriraj Singh: 'मैं भी मुस्लिमों का...', JDU सांसद को मिला गिरिराज का साथ; यादवों के लिए कह दी ऐसी बात
केंद्रीय कपड़ा मंत्री व बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने सीतामढ़ी सांसद देवेश चंद्र ठाकुर के उस बयान का समर्थन किया जिसमें उन्होंने कहा था कि वह मुस्लिम और यादवों का व्यक्तिगत काम नहीं करेंगे। गिरिराज सिंह ने कहा वह भी मुस्लिमों का काम नहीं करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि देश में सनातन को कमजोर करने की साजिश चल रही है इसलिए हिंदुओं को एकजुट होना होगा।
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Giriraj Singh On Muslims केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि भारत को इस्लामिक स्टेट बनाने के लिए जोर आजमाइश की जा रही है। इसके लिए इस्लामिक कट्टरपंथी मिशन मोड में काम रहे हैं। लोकसभा चुनाव के परिणाम ने इसे स्पष्ट कर दिया है।
मंगलवार को भाजपा नेता देवांशु किशोर के आवास पर सम्मान समारोह में उन्होंने ये बातें कहीं। केंद्रीय मंत्री ने कहा, देश में सनातन को कमजोर करने की साजिश चल रही है, इसलिए हिंदुओं को एकजुट होना होगा।
'यादव भटक गए हैं, उन्हें बाद में पता चलेगा...'
उन्होंने यह भी कहा कि यादव भटक गए हैं। वह माई समीकरण में शामिल होकर गठजोड़ का साथ दे रहे हैं। उन्हें बाद में पता चलेगा कि यह कितना घातक है।उन्होंने सीतामढ़ी सांसद देवेश चंद्र ठाकुर के उस बयान का समर्थन किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह मुस्लिम और यादवों का व्यक्तिगत काम नहीं करेंगे। गिरिराज सिंह ने कहा, वह भी मुस्लिमों का काम नहीं करेंगे।
'देवेश जी का दर्ज जुबान पर आ गया है'
उन्होंने कहा, देवेश जी का दर्द जुबान पर आ गया है। अभी कई लोगों की पीड़ा सामने आएगी। कहा, भारत में रह कर पाकिस्तान की चिंता करने वाले का साथ कैसे दिया जाए। एनडीए सरकार किसी से भेदभाव नहीं करती है। दूसरी ओर मुस्लिम समाज एनडीए उम्मीदवार को हराने के लिए पूरी ताकत लगाते हैं।मंत्री ने कहा, वह जल्द ही सनातन हिंदू जागरण यात्रा किशनगंज से निकालेंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।