Move to Jagran APP

Bihar Crime: शादी का झांसा देकर 4 साल तक दुष्कर्म करता रहा युवक, सिपाही बनने के बाद किया इनकार तो थाने पहुंची युवती

Bihar Crime बिहार के खगड़िया में एक युवक ने 22 साल की एक युवती को शादी का झांसा देकर चार वर्षों तक यौन शोषण किया। जब उस युवक को बिहार पुलिस की सिपाही में नौकरी लग गई तो उसने शादी करने से इनकार कर दिया। युवती ने युवक के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराकर कार्रवाई करने की मां की है।

By Arun Kumar JhaEdited By: Mohit TripathiUpdated: Sat, 18 Nov 2023 10:08 PM (IST)
Hero Image
शादी का झांसा देकर 4 साल तक दुष्कर्म करता रहा युवक। (सांकेतिक फोटो)
जागरण संवाददाताा, मुजफ्फरपुर। खगड़िया के अलौली थाना क्षेत्र की 22 वर्षीय युवती को शादी का झांसा देकर चार वर्षों तक एक युवक ने यौन शोषण किया। जब उस युवक को बिहार पुलिस की सिपाही में नौकरी लग गई तो उसने शादी करने से इनकार कर दिया।

आरोपित युवक फिलहाल मुजफ्फरपुर पुलिस में सिपाही पद पर है। शनिवार को अपनी मां व भाई के साथ युवती वरीय पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में पहुंच कर आवेदन दी है। इसमें युवक से शादी कराने या उस पर कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।

जबरन कराया गर्भपात

युवती ने आवेदन में कहा है कि युवक से मोबाइल पर उसकी बातचीत होती थी। इस दौरान उन दोनों में प्यार हो गई। इसके बाद युवक ने प्यार का इजहार करते हुए शादी का प्रस्ताव रखा थी।

युवक ने शादी का झांसा देकर चार वर्षों तक उसका यौन शोषण किया। इससे इस साल वह गर्भवती हो गई। युवक ने जबरन दवा खिलाकर उसका गर्भपात करा दिया।

मांग में सिंदूर डाल की थी शादी

युवती ने दावा किया कि इस दौरान युवक ने उसकी मांग में सिंदूर डाल कर शादी भी किया। युवक ने उसे मोबाइल व सिम भी खरीदकर दिया था। इस बीच युवक का बिहार पुलिस के सिपाही पद के लिए चयन हो गया। वह ट्रेनिंग के लिए जमुई चला गया।

नौकरी लगने के बाद देने लगा धमकी

मुंगेर में ड्यूटी के दौरान वह उससे मिलने आया था। गांव वाले को पता चला तो वह भाग गया। इसके बाद उसने अपना मोबाइल बंद कर लिया। वह ई-मेल भेज कर धमकी देता है। वह कहता है कि उसे सरकारी नौकरी मिली है। उसे दस लाख दहेज चाहिए। उसके परिवार के लोग अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं।

यह भी पढ़ें: West Champaran: छठघाट पर वर्ल्ड कप फाइनल का भी लुत्फ उठा पाएंगे श्रद्धालु, प्रसारण के लिए घाटों पर एलईडी टीवी की व्यवस्था

Chhath Puja 2023: नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ आज से, जानें पूजा विधि से लेकर तिथि तक सब कुछ यहां

ICC World Cup 2023: भारत-ऑस्‍ट्रेलिया फाइनल मुकाबले और वर्ल्ड कप से जुड़े तमाम अपडेट्स यहां पढ़ें

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।