Bihar News: साढ़े तीन साल की बच्ची की गला रेतकर हत्या, शव को ट्रॉली बैग में भरकर फेंका; मां और उसके प्रेमी पर शक
Muzaffarpur Crime मुजफ्फरपुर के रामबाग शास्त्रीनगर मुहल्ले में एक मासूम बच्ची की गला रेतकर हत्या कर दी गई। शव को लाल रंग के ट्रॉली बैग में बंद कर घर के निकट कचरे के ढेर पर फेंक दिया गया। पुलिस ने बच्ची के पिता की शिकायत पर उसकी मां के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच जारी है।
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर जिले मिठनपुरा थाना क्षेत्र के रामबाग शास्त्रीनगर मोहल्ले में मासूम बच्ची की गला रेतकर हत्या कर दी गई। उसके शव को लाल रंग के ट्राली बैग में बंद कर घर के निकट कचरे के ढेर पर फेंक दिया गया।
बच्ची की पहचान इसी मुहल्ले में किराये के मकान में रहने वाले मनोज कुमार व काजल कुमारी की पुत्री मिष्टी कुमारी (साढ़े तीन वर्ष) के रूप में हुई है। यह ट्राली बैग भी उसके माता-पिता का ही है। बच्ची के पिता ने उसकी मां पर ही हत्या की आशंका जताई है।
बताया जाता है कि बच्ची को साथ लेकर उसकी मां काजल कुमारी शुक्रवार की शाम बर्थडे पार्टी में भाग लेने आबेदा स्कूल के निकट स्थित मुहल्ले में मौसी के घर जाने के लिए निकली थी। इसके बाद वह वापस नहीं लौटी। वह अपने साथ अपना सारा गहना, आधार कार्ड व अन्य सामान ले गई है। शुक्रवार की दोपहर दो बजे से काजल का मोबाइल भी बंद है।
आशंका व्यक्त की जा रही है कि अवैध संबंध में प्रेमी के साथ मिलकर बच्ची की हत्या करने के बाद शव को ट्राली बैग में बंद कर फरार हो गई। महिला के पति मनोज कुमार ने काजल पर ही अपनी पुत्री की हत्या करने की आशंका जताई है।
सूचना मिलने पर मिठनपुरा थानाध्यक्ष रामएकबाल प्रसाद ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। एफएसएल की टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर साक्ष्यों को एकत्रित किया है।
थानाध्यक्ष ने क्या कहा
शव को पोस्टमार्टम के लिए श्रीकृष्ण चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल भेजा गया है। सीसीटीवी कैमरे का फुटेज व मोबाइल टावर लोकेशन के आधार पर काजल को ढूढ़ने का प्रयास किया जा रहा है। उसके मोबाइल का काल डिटेल्स खंगाला जा रहा है। खून के धब्बे की खोज के लिए मनोज के घर के हर कमरे की एफएसएल जांच कराई जाएगी। इससे यह पता चलेगा कि बच्ची की हत्या कमरे में या अन्यत्र की गई। - रामएकबाल प्रसाद, मिठनपुरा थानाध्यक्ष
पांच वर्ष पहले किया था प्रेम विवाह
बताया जा रहा है कि मनोज मूल रूप से गया और काजल शहर के तीनकोठिया मुहल्ले की रहने वाली है। पांच साल पहले दोनों ने प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद मनोज मुजफ्फरपुर में ही रह रहा था। साढ़े तीन साल पहले पुत्री मिष्टी का जन्म हुआ था।मनोज एक दुकान में काम करता है। पति-पत्नी के बीच इन दिनों विवाद चलने की भी बात पुलिस के समक्ष आ रही है, हालांकि साथ रह रहे काजल के भाई करण कुमार ने दोनों के बीच किसी तरह के विवाद से इनकार किया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।