Move to Jagran APP

Hajj Price in india 2024 : हज यात्रा सबसे महंगी और सस्ती कहां? पढ़ लीजिए हर शहर का खर्चा; यहां है पूरी लिस्ट

Hajj Price in india 2024 बिहार (Bihar News) से हज पर जाने के लिए यदि आप प्लान बना रहे हैं तो पहले एक बार यहां से जाने पर होने वाले खर्च की गणना कर लें। देश के अलग-अलग हिस्सों से हज पर जाने का खर्च भी भिन्न-भिन्न है। ऐसे में पहले से ही इस संबंध में जानकारी जुटा लेना बेहतर रहेगा। इससे आपकी यात्रा सुखद बन जाएगी।

By MD samsad Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Thu, 25 Apr 2024 02:19 PM (IST)
Hero Image
बिहार में हज यात्रा सबसे अधिक महंगी (जागरण)
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Bihar Hajj Price 2024: बिहार से हज का सफर पूरे देश से सबसे महंगा है। वहीं, मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai Airport) से देश में सबसे सस्ता है। सेंट्रल हज कमेटी ने गया एयरपोर्ट (Gaya Airport) से हज का सफर शुरु करने वालों के लिए चार लाख 11 हजार 600 रुपये की रााशि तय की है।

वहीं मुम्बई एयरपोर्ट से तीन लाख 21 हजार 150 रुपये तय किए गए हैं। इसके साथ ही देश के अन्य एयरपोर्ट से भी सफर करने वालों के लिए राशि का एलान कर दिया है। गया एयरपोर्ट से सीधी फ्लाइट नहीं होने की वजह से विशेष फ्लाइट की व्यवस्था की जाती है।

इस वजह से गया एयरपोर्ट से फ्लाइट का किराया ज्यादा होता है। हज यात्रियों को एयरपोर्ट चयन की छूट दी जाती है। वे अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी एयरपोर्ट से सफर की शुरुआत कर सकते हैं।

हज यात्रा के खर्च की सूची

एयरपोर्ट सफर का खर्च
गया (Gaya Airport) चार लाख 11 हजार 600
औरंगाबाद (Aurangabad Airport) चार लाख सात हजार 200
अहमदाबाद (Ahmedabad Airport) तीन लाख 32 हजार 700
बेंगलुरु (Bengluru Airport) तीन लाख 43 हजार 500
भोपाल (Bhopal Airport) तीन लाख 87 हजार 150
कालीकट (Calicut Airport) तीन लाख 73 हजार
चेन्नई (Chennai Airport) तीन लाख 44 हजार 950
कोचीन (Cochin Airport) तीन लाख 37 हजार 100
दिल्ली (Delhi Airport) तीन लाख 30 हजार 100
गुवाहाटी (Guwahati Airport) चार लाख नौ हजार 800
हैदराबाद (Hyderabad Airport) तीन लाख 34 हजार 700
इंदौर (Indore Airport) तीन लाख 71 हजार 200
जयपुर (Jaipur Airport) तीन लाख 42 हजार 500
कन्नूर (Kannur Airport) तीन लाख 38 हजार
कोलकता (Kolkata Airport) तीन लाख 58 हजार 700
लखनऊ (Lucknow Airport) तीन लाख 39 हजार 100
मुंबई (Mumbai Airport) तीन लाख 21 हजार 150
नागपुर (Nagpur Airport) तीन लाख 42 हजार 100
श्रीनगर (Srinagar Airport) चार लाख चार हजार 850
विजयवाड़ा (Vijayawada Airport) चार लाख दो हजार 700

कुर्बानी के लिए खर्च होंगे 15 हजार 180 रुपये

हज के दौरान कुर्बानी देने की भी परंपरा है। इसके लिए हज यात्रियों के करीब 15 हजार 180 रुपये खर्च होंगे। हज यात्रियों को छूट दी गई है कि वे या तो खुद कुर्बानी करें या हज कमेटी के पास इस राशि को जमा कर दें।

हज यात्रियों को देना होगा बस का किराया

गया एयरपोर्ट तक जाने के लिए हज यात्रियों को बस का भी किराया खुद ही देना होगा। बिहार राज्य हज कमेटी के पटना कार्यालय द्वारा उनको गया एयरपोर्ट भेजने के लिए बस का इंतजाम किया जाता है, मगर बस का किराया हज यात्रियों को देना होता है। हज कमेटी एसी बसों को हायर करती है।

 ये भी पढ़ें

Manish Kashyap: 'बहुत दिनों बाद मां के चेहरे पर खुशी...', अटकलों के बीच मनीष कश्यप ने दिया बड़ा संकेत; सियासत तेज

Manish Kashyap: एक गलती की वजह से कटा मनीष कश्यप का टिकट, लोगों को बताई अंदर की बात; इस पार्टी का लिया नाम

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।