मुजफ्फरपुर के मोतीपुर में लगेगा हल्दीराम का मेगा फूड प्रोजेक्ट, तैयारी इस स्तर पर
कंपनी के मालिक प्रभुशंकर अग्रवाल और प्रतिनिधि मनीष कुमार ने विधायक डॉ. अरुण कुमार सिंह के साथ भूमि का मुआयना करने के बाद सहमति दे दी। बियाडा के एडीओ के सामने ही बिहार सरकार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन से बात कर भूमि पसंद होने की हामी भर दी।
By Ajit KumarEdited By: Updated: Sat, 10 Apr 2021 07:28 AM (IST)
मुजफ्फरपुर, जासं। मोतीपुर के दामोदरपुर मुरारपुर में हल्दी राम कंपनी का मेगा फूड प्रोजेक्ट लगेगा। कंपनी के मालिक प्रभुशंकर अग्रवाल और प्रतिनिधि मनीष कुमार ने विधायक डॉ. अरुण कुमार सिंह के साथ भूमि का मुआयना करने के बाद सहमति दे दी। मौके पर मौजूद बियाडा के एडीओ अजय कृष्ण सिंह के सामने ही बिहार सरकार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन से बात कर भूमि पसंद होने की हामी भर दी। इससे अब दामोदरपुर मुरारपुर की 78 एकड़ भूमि में मेगा फूड प्रोजेक्ट लगने का रास्ता साफ हो गया है। जानकारी के अनुसार हल्दीराम कंपनी के मालिक प्रभुशंकर अग्रावाल भूमि मुआयना के लिए मोतीपुर आनेवाले थे। उम्मीद जताई जा रही थी कि वे महमदपुर बलमी चौक के नजदीक पंचरूखी गांव स्थित बियाडा की भूमि का अवलोकन करेंगे, लेकिन वे वहां न रुककर सीधे मुरारपुर पहुंचे। मुरारपुर में कई भूमि का उन्होंने अवलोकन किया। बाद में उन्होंने मुरारपुर तिरहुत मुख्य नहर से उत्तर स्थित बियाडा की 78 एकड़ भूमि पर प्रोजेक्ट लगाने की सहमति प्रदान कर दी। कंपनी के टीम के साथ भाजपा विधायक के अलावा देवांशु किशोर, नगर मंडल भाजपा अध्यक्ष यशवंत कुमार, बरूराज भाजपा मंडल अध्यक्ष श्यामबाबू कुशवाहा, विजय तिवारी भी थे। कंपनी के इस निर्णय से मोतीपुर वासियों में हर्ष व्याप्त हो गया है।
महवल स्टेशन पर रैक लोडिंग प्वाइंट स्थापित करने की मांग मुजफ्फरपुर : बिहार सरकार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने रेल मंत्री पीयूष गोयल का पत्र लिखकर मुजफ्फरपुर एवं मातिहारी के बीच स्थित महवल स्टेशन पर रैक लोडिंग प्वाइंट स्थापित करने का अनुरोध किया है। उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि केंद्र सरकार ने मोतीपुर में मेगा फूड पार्क की स्थापना को मंजूरी दी है। बिहार ने अपनी एथेनॉल प्रोडक्शन पॉलिसी 2021 के तहत क्षेत्र में एथेनॉल उत्पादन इकाइयों को स्थापित करने का निर्णय भी लिया है। मेगा फूड पार्क, लॉजिस्टिक पार्क, आईटीसी परियोजनाओं के लिए 700 एकड़ से अधिक भूमि उपलब्ध कराई है। इतने सारे औद्योगिक परियोजनाओं की स्थापना का समर्थन करने के लिए यह अनिवार्य है कि रेलवे को महवल स्टेशन पर यह सुविधा उपलब्ध कराई जाए। इससे सामानों के लेन-देन आदि के लिए लोडिंग और अनलोडिंग की सुविधा मिलेगी।
यह भी पढ़ें : Amazing Incident : जिस वृद्धा के 'शव' के पास बेटे-बहू कर रहे थे चीत्कार, वह चलते हुए वहीं आ गई, जानें पूरा 'चमत्कार'
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।यह भी पढ़ें : Bihar B.Ed CET 2021: बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कल से
यह भी पढ़ें : Darbhanga Crime: ससुर अपनी पताेहू काेे पाने के लिए हुआ 'पागल', विरोध करने पर बेटे का निकाल दिया कचूमर