Muzaffarpur nagar nigam : क्या आपने भी अभी तक सड़क पर ही गिट्टी-बालू रख छोड़ा है, हो सकती है कार्रवाई, जानिए नगर निगम प्रशासन की नई व्यवस्था
Muzaffarpur nagar nigam नाला का अतिक्रमण करने वालों से भी जुर्माना वसूल करेगा निगम। महापौर की अध्यक्षता में हुई अंचल निरीक्षकों की बैठक नगर आयुक्त ने लगाई फटकार।
By Ajit KumarEdited By: Updated: Sun, 20 Sep 2020 12:09 PM (IST)
मुजफ्फरपुर, जेएनएन। सड़क पर गिट्टी-बालू एवं भवन सामग्री रखकर बचने वालों और नाला का अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ नगर निगम रविवार से विशेष अभियान चलाएगा। उनसे पहले जुर्माना वसूल किया जाएगा। उसके बाद भी बाज नहीं आए तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अभियान का जिम्मा अंचल निरीक्षकों को सौंपा गया है। निगम के सभी अंचल निरीक्षकों को प्रतिदिन अपने-अपने अंचल में कम से कम पांच अतिक्रमणकारियों से जुर्माना वसूल करना है। ऐसा नहीं होने पर संबंधित अंचल निरीक्षक के खिलाफ कार्रवाई होगी।
अंचल निरीक्षकों को जमकर फटकार लगाईइस आशय का निर्णय शनिवार को महापौर सुरेश कुमार की अध्यक्षता में हुई अंचल निरीक्षकों की बैठक में लिया गया। इसमें महापौर के अलावा नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय, सिटी मैनेजर ओम प्रकाश व अंचल निरीक्षकों ने भाग लिया। नगर आयुक्त ने कार्य में लापरवाही पर अंचल निरीक्षकों को जमकर फटकार लगाई। कहा कि अब लापरवाही बर्दास्त नहीं होगी। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि द्वितीय पाली में भी सफाई कार्य हर हालत में होगा। सड़कों पर अनिवार्य रूप से झाड़ू लगेगी। द्वितीय पाली में काम नहीं होने पर अंचल निरीक्षकों पर सीधी कार्रवाई होगी। सभी अंचल निरीक्षकों को दो दिनों के अंदर अपने-अपने अंचल के जलजमाव वाले गली-मोहल्लों की सूची उपलब्ध कराने को कहा गया, ताकि वहां चूना व ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा सके। डेंगू के प्रकोप से बचाने के लिए निगम शहरवासियों को जागरूक करेगा। इसके लिए सभी ऑटो टिपर पर ध्वनि यंत्र से प्रचार किया जाएगा। कचरा ढोने के क्रम में सभी टै्रक्टरों की कूड़ा लदी ट्रॉली को तिरपाल से कवर कर ले जाया जाएगा। इसमें लापरवाही पर चालक के खिलाफ कार्रवाई होगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।