Move to Jagran APP

Bihar News : होटल में हथियार मिले तो खैर नहीं, मिठनपुरा कांड के बाद एक्शन में आई पुलिस ने बनाई खास रणनीति

Bihar Crime News बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के मिठनपुरा के एक होटल में गोली मारकर हुई युवती की हत्या के बाद पुलिस ने सख्ती बढ़ाने का फैसला किया है। इस संबंध में आईजी ने एसपी और एसएसपी को निर्देश दिए हैं। पुलिस को चौकसी बढ़ाने के साथ होटल मालिकों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने के लिए कहा गया है।

By Sanjiv Kumar Edited By: Yogesh Sahu Updated: Fri, 12 Jan 2024 02:12 PM (IST)
Hero Image
होटल में हथियार मिलने पर प्रबंधक भी बनेंगे आरोपित
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। अपराध नियंत्रण व सक्रिय अपराधियों पर नकेल कसने को लेकर शहर से लेकर हाईवे के होटलों की जांच के साथ ठहरने वाले लोगों के नाम-पते का सत्यापन किया जाएगा।

इसमें किसी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी। इसको लेकर तिरहुत रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आइजी) शिवदीप वामनराव लाण्डे ने महत्वपूर्ण निर्देश दिए हैं।

बता दें कि मिठनपुरा में दो दिन पूर्व एक होटल में युवती को गोली मारने की घटना को गंभीरता से लेते हुए आइजी ने रेंज के सभी एसपी-एसएसपी को होटलों की जांच को लेकर आदेश जारी किया है।

इसमें कहा गया है कि जिले में संचालित सभी होटल, प्रतिष्ठान की जांच स्थानीय थानाध्यक्ष द्वारा नियमित रूप से कराई जाए। इसकी प्रविष्टि होटल के चेक इन रजिस्टर में अवश्य करें।

उन्होंने कहा कि होटलों में अवैध रूप से पाए गए हथियार के संबंध में होटल प्रबंधक को भी सह आरोपित एवं अन्य कार्रवाई के संबंध में निर्णय लिया जाएगा।

होटल प्रबंधक अपने परिसर, होटल में पर्याप्त सीसी कैमरे अधिष्ठापित करें, जिसका बैकअप एक माह अवश्य रखा जाए। होटल प्रबंधक को किसी आगंतुक को चेक इन से पहले उसका सत्यापन कराने का निर्देश दिया जाए।

छदम नाम से बुकिंग अथवा अवैध हथियार पाए जाने की स्थिति में होटल प्रबंधक को जिम्मेदार माना जाए।

एसएसपी के स्तर से गठित टीम करेंगे औचक निरीक्षण

होटल का औचक निरीक्षण उस क्षेत्र के थानाध्यक्ष द्वारा नहीं किया जाएगा। एसपी-एसएसपी द्वारा गठित टीम अथवा नामित किसी अन्य थानाध्यक्ष द्वारा रोस्टर बनाकर साप्ताहिक रूप से इसका निरीक्षण कराया जाएगा।

इस साप्ताहिक औचक निरीक्षण का प्रतिवेदन आइजी कार्यालय को भी उपलब्ध कराया जाएगा। इसकी मासिक रूप से आइजी समीक्षा करेंगे।

यह भी पढ़ें

Bihar Crime: मुढ़ी की आड़ में गांजा की तस्करी... जमुई में पुलिस ने पकड़ा 70 लाख का माल, ट्रक चालक मौके से फरार

Bihar Crime: चाय-नाश्ता की दुकान पर रंगे हाथों घूस लेते पकड़ा गया था दारोगा, DIG ने अब कर दिया बर्खास्त

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।