अगर आपकी उम्र एक अप्रैल 2024 तक 18 वर्ष हो रही है तो आप भी इस लोकसभा चुनाव में मतदान कर सकते हैं। देश में हो रहे सात चरणों में चुनाव में पहले को छोड़कर शेष के लिए 18 वर्ष पूरी करने की अर्हता तिथि एक अप्रैल 2024 रखी गई है। इस संबंध में भारत निर्वाचन आयोग के सचिव पवन दीवान ने बुधवार को पत्र जारी किया है।
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। अगर आपकी उम्र एक अप्रैल 2024 तक 18 वर्ष हो रही है तो आप भी इस लोकसभा चुनाव में मतदान कर सकते हैं। देश में हो रहे सात चरणों में चुनाव में पहले को छोड़कर शेष के लिए 18 वर्ष पूरी करने की अर्हता तिथि एक अप्रैल 2024 रखी गई है।
इस संबंध में भारत निर्वाचन आयोग के सचिव पवन दीवान ने बुधवार को पत्र जारी किया है।
राज्य के सभी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को भेज पत्र में सचिव ने लिखा है कि इस वर्ष अंतिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूची में मतदाता की 18 वर्ष की अर्हता तिथि एक जनवरी 2024 है।
चार अप्रैल को जारी होगी मतदाता सूची
पहले चरण के मतदान के लिए उम्मीदवारों के नामांकन की अंतिम तिथि 27 मार्च है। ऐसे में इस चरण के लिए एक जनवरी 2024 की अर्हता तिथि के आधार पर तैयार मतदाता सूची पर ही नामांकन व मतदान होंगे।
इसके बाद यानी दो से लेकर सातवें चरण के चुनाव के लिए अंतिम रूप से चार अप्रैल को मतदाता सूची का प्रकाशन होगा। इसके लिए 25 मार्च तक आवेदन लिए जाएंगे।
दूसरे चरण के चुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तिथि चार अप्रैल है। इसे देखते हुए इस चरण से अंतिम चरण तक के चुनाव चार अप्रैल को प्रकाशित मतदाता सूची के आधार पर ही होंगे। निर्वाचन आयोग के इस निर्णय से मतदाताओं की संख्या में वृद्धि की संभावना है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।