'तुम्हारा कमीशन बहुत बढ़ गया है...' मुजफ्फरपुर में BDO को खोखे के साथ मिला धमकी भरा लेटर, 10 लाख की मांगी रंगदारी
बिहार के मुजफ्फरपुर में कटरा प्रखंड विकास पदाधिकारी से बदमाशों ने 10 लाख की रंगदारी मांगी है। उन्हें डाक द्वारा एक धमकी भरा पत्र मिला है। लिफाफे में पत्र के अलावा एक खोखा भी भेजा गया है। बीडीओ ने स्थानीय थाने में इसकी FIR दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।
संवाद सहयोगी, कटरा (मुजफ्फरपुर)। मुजफ्फरपुर में कटरा के प्रखंड विकास पदाधिकारी शशि प्रकाश से बदमाशों ने 10 लाख की रंगदारी मांगी है। इसके लिए उनको डाक द्वारा पत्र भेजा गया है। लिफाफे में पत्र के अलावा एक लाल रंग का खोखा भी भेजा गया है।
बीडीओ ने थाने में इसकी प्राथमिकी कराई है। थानाध्यक्ष कुमार अभिषेक ने बताया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।
तुम्हारा कमीशन बहुत बढ़ गया है...
बीडीओ से रंगदारी मांगने वाले पत्र में लिखा है कि ‘तुम जबसे कटरा में आया है। तुम्हारा कमीशन बहुत बढ़ गया है। प्रखंड का सभी कामों का भुगतान पेंडिंग है। तुम क्या चाहता है। तुम्हारा सरकार गया।तुमको 10 लाख रंगदारी देना है। वरना जान जा सकती है। थाना पुलिस के चक्कर में मत जाना। वरना अंजाम बुरा होगा। अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहो।’ बदमाश ने पत्र के अंत में अपने परिचय में लिखा है तुम्हारा बाप हर्ष।
बीडीओ ने लगाई सुरक्षा की गुहार
पत्र मिलने के बाद से बीडीओ दहशत में हैं। उन्होंने सुरक्षा की गुहार लगाई है। उधर, डीएसपी पूर्वी शहरेयार अख्तर ने बताया कि किसी असामाजिक तत्व ने बीडीओ को डराने के लिए ऐसी हरकत की है। इस घटना में किसी अपराधी की संलिप्तता की आशंका कम है। अगर अपराधी होता तो फोन कर रंगदारी मांगता और फोन पर ही धमकी देता।मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम जांच कर रही है। रंगदारी वाला पत्र जिस पोस्ट आफिस से भेजा गया है वहां के सीसी कैमरे के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पोस्ट आफिस कर्मियों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है।
यह भी पढ़ें: 'कांग्रेस की गोद में बैठे हैं Lalu Yadav...' OBC सम्मेलन में अमित शाह ने RJD सुप्रीमो पर क्यों कह दी ऐसी बात?
Bihar Politics: 'लालू और तेजस्वी यादव को गाली देने...', गृह मंत्री शाह के माफियाओं को उल्टा लटकाने के बयान पर भड़की RJD
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।