Move to Jagran APP

मुजफ्फरपुर में लूटपाट व छिनतई गिरोह में शामिल कई शातिरों के नाम आए सामने

अहियापुर पुलिस ने कोल्हुआ पैगंबरपुर व बैरिया इलाके में छापेमारी कर इन चारों शातिरों को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में इन सभी की पहचान कांटी टरमा के सोनू कुमार अहियापुर कोल्हुआ पैगंबरपुर के विशाल कुमार कोल्हुआ चौक के चंदन कुमार व मोतीपुर ब्रह्मपुरा के अंचलेश कुमार के रूप में हुई।

By Ajit KumarEdited By: Updated: Mon, 14 Feb 2022 11:14 AM (IST)
Hero Image
पूर्व के केसों में रिमांड पर लेकर नकेल कसने की पुलिस करेगी कार्रवाई।
मुजफ्फरपुर, जासं। अहियापुर थाने की पुलिस के हत्थे चढ़े चार शातिर अपराधियों ने पूछताछ में गिरोह में शामिल और कई के नाम व ठिकाने के बारे में बताया है। पुलिस का कहना है कि ये सभी राहगीरों से लूटपाट व छिनतई की वारदात को अंजाम देने में शामिल है। पूछताछ में इन सभी की पूर्व की कई घटनाओं में संलिप्तता सामने आई है। इसके मद्देनजर गिरफ्तार चार शातिरों को पूर्व के अन्य केसों में रिमांड पर लिया जाएगा। इसके लिए कोर्ट की प्रक्रिया की जाएगी।

मालूम हो कि अहियापुर थाने की पुलिस ने कोल्हुआ पैगंबरपुर व बैरिया इलाके में छापेमारी कर इन चारों शातिरों को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में इन सभी की पहचान कांटी टरमा के सोनू कुमार, अहियापुर कोल्हुआ पैगंबरपुर के विशाल कुमार, कोल्हुआ चौक के चंदन कुमार व मोतीपुर ब्रह्मपुरा के अंचलेश कुमार के रूप में हुई है। इन सभी के पास से एकनाली बंदूक, दो कारतूस व 10 खोखे, दो देसी कट्टा, 13 कारतूस, तीन मैगजीन व 250 ग्राम चरस जब्त की गई थी। पुलिस का कहना है कि पूछताछ के बाद इन सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। 

प्रसव के दौरान महिला की मौत, हंगामा

सरैया, संस : मोती चौक स्थित एक निजी अस्पताल में रविवार रात प्रसव के लिए आपरेशन के क्रम में एक महिला की मौत हो गई। इस पर स्वजनों ने हंगामा किया। पुलिस ने पहुंचकर आक्रोशित स्वजनों को समझाकर शांत कराया। मामले को रफा-दफा करने को लेकर कुछ सफेदपोश प्रयास कर रहे हैैं।

जानकारी के अनुसार प्रसव पीड़ा पर पारू थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव निवासी सुरेश साहनी की पुत्रवधू को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आपरेशन के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना छिपाने का प्रयास किया गया, लेकिन अस्पताल प्रबंधक द्वारा उचित मुआवजा नहीं मिलने से बात नहीं बन पाई। महिला के शव को अस्पताल के बाहर एंबुलेंस मे रखा गया है। थाना प्रभारी सुनिल कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस को मौके पर भेजा गया है। जांच की जा रही है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।