मुजफ्फरपुर में 15 दिन के अंदर एक ही कंपनी का दूसरा मोबाइल टावर चोरी, अब CCTV खंगाल रही पुलिस
Second Tower Theft In Muzaffarpur शहरी क्षेत्र से एक और मोबाइल टावर व उपकरणों की चोरी करने का मामला सामने आया है। नया मामला नगर थाना क्षेत्र के न्यू कॉलोनी बालूघाट का है। बताया गया कि यह टावर वर्षों से बंद पड़ा था।
By Prateek JainEdited By: Prateek JainUpdated: Sun, 23 Apr 2023 10:28 PM (IST)
मुजफ्फरपुर, जागरण संवाददाता: शहरी क्षेत्र से एक और मोबाइल टावर व उपकरणों की चोरी करने का मामला सामने आया है। नया मामला नगर थाना क्षेत्र के न्यू कॉलोनी बालूघाट का है।
यहां पर अमितोष कुमार और संतोष कुमार के परिसर में मोबाइल टावर लगाया गया था, जो कई वर्षों से बंद था। पिछले दिनों कंपनी के अधिकारी ने निरीक्षण में पाया कि उक्त मोबाइल टावर व उपकरणों की चोरी हो चुकी है।
टेक्निशियन ने अज्ञात को बनाया आरोपी
इसके बाद जीटीएल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के टेक्निशियन हथौड़ी बेरई के दीपक कुमार सिंह ने नगर थाने में प्राथमिकी कराई है। इसमें अज्ञात को आरोपित किया गया है।
दिए गए आवेदन में कहा गया कि मोबाइल टावर, शेल्टर, डीजल जेनरेटर, एसएमपीएस, स्टेबलाइजर समेत अन्य सहायक उपकरणों की चोरी कर ली गई है। इसकी कीमत चार लाख 72 हजार पांच सौ दो रुपये बताया गई है।
15 दिन में एक ही कंपनी के टावर चोरी का दूसरा मामला
नगर थानाध्यक्ष श्रीराम सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर इसकी जांच की जा रही है। बता दें कि इसके पूर्व नौ अप्रैल को भी सदर थाना क्षेत्र के श्रमजीवी नगर भगवानपुर इलाके में भी इसी कंपनी के वर्षों से बंद पड़े मोबाइल टावर व उपकरणों की चोरी का मामला प्रकाश में आया था।
इसको लेकर कंपनी के साइट ऑफिसर शाहनवाज अनवर ने सदर थाने में प्राथमिकी कराई थी। बंद पड़े मोबाइल टावर की लगातार हो रही चोरी का मामला सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है।
प्रारंभिक जांच में पुलिस द्वारा कर्मियों की मिलीभगत की बात बताई जा रही है। हालांकि, सभी बिंदुओं पर जांच के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा। इसके लिए पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही हैं, ताकि सच सामने आ सके।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।