मुजफ्फरपुर के सकरा में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या कर शव को जलाया
पुलिस ने अधजले शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा आरोपित फरार। शादी के बाद बार-बार दहेज के लिए उसे प्रताडि़त किया जाता था। इस क्रम में उसकी पिटाई भी की जाती थी। थाने में अपने दामाद समेत तीन के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी।
By Ajit KumarEdited By: Updated: Thu, 01 Apr 2021 09:39 AM (IST)
मुजफ्फरपुर, जासं। दहेज लोभियों ने सकरा थाना के चकदह पचदही गांव में मांग पूरी नहीं होने पर नवविवाहिता को जला दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से अधजले शव के कुछ टुकड़े बरामद किया। इस संबंध में मृतका के पिता ने थाने में अपने दामाद समेत तीन के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है।
जानकारी के अनुसार गायघाट निवासी रामस्वार्थ पांडेय ने अपनी पुत्री की शादी साढ़े चार वर्ष पूर्व सकरा थाना क्षेत्र के चकदह पचदही निवासी संतोष सिंह के साथ की थी। उसे एक बच्चा भी है। शादी के बाद बार-बार दहेज के लिए उसे प्रताडि़त किया जाता था। इस क्रम में उसकी पिटाई भी की जाती थी। आज उन्हें सूचना मिली कि उनकी पुत्री को ससुराल वालों ने मारकर जला दिया है। उन्होंने सकरा थाने पहुंचकर इसकी शिकायत की। इसमें अपने दामाद समेत तीन लोगों पर हत्या का आरोप लगाया गया। आवेदन मिलते ही सकरा थानाध्यक्ष रामनाथ प्रसाद ने पुलिस बल के साथ कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर जाकर जले शव के अवशेष को जब्त किया। यह कार्रवाई मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात सीओ पंकज कुमार की मौजूदगी में की गई। जले अवशेष को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी को छापेमारी कर रही है, जबकि वे घर छोड़कर फरार बताए गए हैं।
ससुराल लौट रही महिला की मारपीट कर हत्या
मृतका के पति ने चार के खिलाफ थाने में दर्ज कराई प्राथमिकी पारू थाना क्षेत्र के छाप गांव में मायके से पति के साथ ससुराल लौट रही महिला की मारपीट कर हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले को लेकर मृतका 29 वर्षीय नीतू देवी के पति सोनू सिंह ने पारू थाने में लिखित शिकायत करते हुए छाप गांव निवासी चुन्नू सिंह, दीपक कुमार, प्रकाश कुमार व पंकज सिंह पर मारपीट कर हत्या कर देने का आरोप लगाया है। पीडि़त ने आवेदन में बताया कि 28 मार्च की शाम मैं अपनी पत्नी के साथ अपने ससुराल कुआरी गांव से बाइक से घर लौट रहा था। रास्ते में नारद सिंह के घर के बथान मलंग स्थान के समीप चुन्नू सिंह समेत चारों आरोपित ने घेरकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। बचाव करने आई मेरी पत्नी के साथ उनलोगों ने मारपीट कर बांस के बल्ले से सिर पर मार दिया जिससे वह बेहोश होकर गिर गई। उसे पारू पीएचसी में लाया जहां चिकित्सक ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। वहां ले जाने के दौरान उसकी रास्ते में ही मौत हो गई। इस मामले को लेकर थानाध्यक्ष रार्जंद्र साह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है। आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।