Move to Jagran APP

Indian Railway News: निर्धारित प्लेटफॉर्म बदलने के कारण ट्रेन पकडऩे के लिए मची भगदड़, कई जख्मी

Indian Railway News देहरादून जाने वाली राप्ती गंगा एक्सप्रेस और तीन नंबर पर सप्तक्रांति खड़ी थी। इसी बीच मिथिला एक्सप्रेस के चार नंबर प्लेटफॉर्म पर आने की घोषणा कर दी गई। इसके बाद प्लेटफॉर्म एक से चार पर जाने के दौरान कई यात्री जख्मी हो गए।

By Ajit kumarEdited By: Published: Tue, 16 Feb 2021 08:26 AM (IST)Updated: Tue, 16 Feb 2021 08:26 AM (IST)
कई लोग ट्रेन पकडऩे से वंचित रह गए।

मुजफ्फरपुर, जासं। Indian Railway News: रक्सौल से हावड़ा जानेवाली मिथिला एक्सप्रेस पर चढऩे के लिए सोमवार को स्थानीय जंक्शन पर अफरातफरी मच गई। इस दौरान सीढ़ी से चढ़कर दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने के क्रम में कई यात्री गिरकर जख्मी हो गए। जबकि, कई लोग ट्रेन पकडऩे से वंचित रह गए। यात्रियों ने बताया कि प्लेटफॉर्म संख्या एक पर मिथिला एक्सप्रेस के आने की संभावना बताई गई थी। इसके बाद सभी यात्री प्लेटफॉर्म पर खड़े थे। लेकिन देहरादून जाने वाली राप्ती गंगा एक्सप्रेस और तीन नंबर पर सप्तक्रांति खड़ी थी। इसी बीच मिथिला एक्सप्रेस के चार नंबर प्लेटफॉर्म पर आने की घोषणा कर दी गई। इसके बाद प्लेटफॉर्म एक से चार पर जाने के दौरान कई यात्री जख्मी हो गए।

मौर्य एक्सप्रेस में यात्रियों से भिड़े सेना बहाली के लिए आ रहे अभ्यर्थी

गोरखपुर से चली मौर्य एक्सप्रेस से सिवान से सवार होकर चक्कर मैदान में आयोजित हो रही सेना बहाली में शामिल होने आ रहे कई अभ्यर्थी कोच में बैठे यात्रियों से भिड़ गए। पहले से आरक्षित कोच में सवार यात्रियों ने जब विरोध किया तो अभ्यर्थियों ने हंगामा शुरू कर दिया। रामदयालू स्टेशन पर एक घंटे तक ट्रेन रोके जाने पर फिर अभ्यर्थी हंगामा करने लगे। सूचना पर स्थानीय जंक्शन से लाइन क्लियर कर ट्रेन को वहां से बढ़ाया गया। कई यात्रियों ने बताया कि अभ्यर्थियों ने कई यात्रियों से मारपीट भी की।

दक्षिण भारत की यात्रा के लिए मुजफ्फरपुर पहुंचेगी आस्था सर्किट स्पेशल ट्रेन

पर्यटकों की ओर से मांग किए जाने पर रेलवे ने दक्षिण भारत के धार्मिक स्थलों की यात्रा के लिए आस्था सर्किट स्पेशल ट्रेन मुजफ्फरपुर से होकर जाएगी। सोमवार को जंक्शन परिसर में आइआरसीटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि कम खर्च में श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा मिल रही है।

आस्था सर्किट स्पेशल ट्रेन 12 मार्च को रक्सौल से दरभंगा, समस्तीपुर होकर मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। यहां से पटना, मोकामा, किउल से होकर तिरुपति बालाजी, मदुरई मीनाक्षी मंदिर, रामेश्चवरम, कन्याकुमारी, त्रिवेंद्रम का दर्शन कराते हुए 25 मार्च को फिर जंक्शन लौटेगी। 13 रात और 14 दिन के लिए यात्रियों से 13230 रुपये लिए जाएंगे। यात्री आइआरसीटीसी के ऑफिशियल वेबासाइट के साथ ही हेल्पलाइन नंबर 9002040137 पर संपर्क कर सकते हैं। यात्रा के दौरान यात्रियों को कोरोना के नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा।

जूता चोर की जमकर धुनाई

स्थानीय जंक्शन पर जूता चोरी करते पकड़े गए एक चोर की यात्रियों ने जमकर धुनाई कर दी। पिटाई के बाद उसे जीआरपी को सौंपा गया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक आइफोन समेत दो मोबाइल बरामद किए गए। आरोपित की पहचान पूर्वी चंपारण के संग्रामपुर थाना निवासी कमलेश साह के रूप में हुई है।  


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.