Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Indian Railways: दिल्ली-मुंबई का कंफर्म टिकट बुक करें बिना एक्सट्रा चार्ज दिए, करना होगा यह छोटा सा काम

Indian Railways दिल्ली मुंबई चेन्नई बेंगलुरु समेत देश के सभी प्रमुख नगरों से होली पर बिहार के लोग अपने अपने घर आए हैं। कुछ आ रहे हैं। अब उनके मन में पर्व के बाद जाने की चिंता है। सामान्य ट्रेनें बहुत पहले से ही नो रूम बता रही हैं।

By Ajit KumarEdited By: Updated: Sat, 12 Mar 2022 12:51 PM (IST)
Hero Image
रेलवे प्रशासन ने इस दिशा में यात्रियों की परेशानी को कम करने का फैसला किया है। फाइल फोटो

समस्तीपुर, जासं। होली के शुभ मौके पर इस बार काफी संख्या में प्रवासी बिहारी वापस आए हैं। खासकर दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, अहमदाबाद, जयपुर जैसे शहरों से। यहां से आने वाली ट्रेनों में भीड़ को देखकर इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है। पर्व मनाने के बाद ये वापस भी जाएंगे। परेशानी यह है कि पर्व संपन्न होने के ठीक बाद इन शहरों को जाने वाली ट्रेनों में नो रूम की स्थिति है। एेसे में लौटने वाले चिंतित हो रहे है। यह स्वाभाविक भी है। इसे देखते हुए रेलवे प्रशासन ने उनकी परेशानी को कम करने का फैसला किया है। अब बिना अतिरिक्त चार्ज लिए यात्रियों को कंफर्म टिकट उपलब्ध कराने की पहल की है। बस यात्रियों को एक छोटा सा काम करना होगा।

स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने इस बारे में कहा कि इस बार काफी संख्या में यात्री आवागमन कर रहे हैं। उनकी परेशानी को कम करने के लिए ही प्रमुख शहरों के लिए पूर्व मध्य रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया है। इनकी बुकिंग भी सामान्य रूप से ही संभव हो सकेगा। तात्पर्य यह कि काउंटर से भी और आइआरसीटीसी से। काम यह करना होगा कि संबंधित शहरों के लिए ट्रेनें ढूंढ़ते समय सावधानी यह रखनी होगी कि यह स्पेशल नंबर के साथ दिखेंगी। इसका ख्याल करते हुए अपने लिए सीट बुक कर लेना होगा।

  • - होली के बाद यात्रियों की भीड़ को कम करने को परिचालित होंगी स्पेशल ट्रेनें
  • - समस्तीपुर जंक्शन होकर परिचालित होगी जयनगर-लोकमान्य तिलक-जयनगर स्पेशल ट्रेन

समस्तीपुर होकर परिचालित होगी जयनगर-लोकमान्य तिलक-जयनगर स्पेशल

ट्रेन संख्या 05561 जयनगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस स्पेशल 22 एवं 29 मार्च को जयनगर से रात्रि 11.50 बजे खुलकर तीसरे दिन दोपहर एक बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 05562 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-जयनगर एक्सप्रेस स्पेशल 25 मार्च एवं 01 अप्रैल को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से रात्रि 12:15 बजे खुलकर अगले दिन दोपहर 3:00 बजे जयनगर पहुंचेगी। यह स्पेशल अप एवं डाउन दिशा में दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी, पटना, आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, खंडवा, भुसावल, नासिक रोड, इगतपुरी एवं कल्याण स्टेशनों पर रुकेगी।

मुजफ्फरपुर-वलसाड-मुजफ्फरपुर स्पेशल

ट्रेन संख्या 05557 मुजफ्फरपुर-वलसाड एक्सप्रेस स्पेशल 22 एवं 29 मार्च को मुजफ्फरपुर से रात्रि 8.10 बजे खुलकर तीसरे दिन 11.30 बजे वलसाड पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 05558 वलसाड-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस स्पेशल 25 मार्च एवं 01 अप्रैल को वलसाड से 06.45 बजे खुलकर अगले दिन संध्या में 7:00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। यह स्पेशल हाजीपुर, छपरा, मउ, आजमगढ़, शाहगंज, अयोध्या कैंट, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, इटावा, शम्शवाद टाउन, आगरा कैंट, बयाना, गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर, कोटा, नागदा, रतलाम, वडोदरा, भरूच एवं सूरत स्टेशन होकर परिचालित होगी।

पटना-आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल

ट्रेन संख्या 02363 पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल 24 एवं 27 मार्च को पटना से रात्रि 10:20 बजे खुलकर अगले दिन 3:15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 02364 आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल 25 एवं 28 मार्च को आनंद विहार से रात्रि 11:30 बजे खुलकर अगले दिन संध्या 5:30 बजे पटना पहुंचेगी। यह स्पेशल दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर रुकेगी।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें