Move to Jagran APP

Railway Parcel Booking: रेलवे का बड़ा फैसला! माल भाड़े में की वृद्धि, पार्सल बुकिंग का रेट अब इतना हुआ

पार्सल के बुकिंग सिस्टम में शुक्रवार की रात 12 बजे से बढ़े हुए भाड़े से ही बुकिंग होगी। स्लैब के हिसाब से राजधानी एक्सप्रेस से लेकर पूर्व मध्य रेल से चलने वाली 107 ट्रेनों में लीज पार्सल वैन आदि में दी निर्धारित की गई है। महत्वपूर्ण ट्रेनों में स्लैब के हिसाब से बुकिंग होगी। रेलवे के फैसले से व्यापारियों में हताशा है।

By Gopal Tiwari Edited By: Rajat Mourya Published: Fri, 31 May 2024 08:38 PM (IST)Updated: Fri, 31 May 2024 08:38 PM (IST)
रेलवे का बड़ा फैसला! माल भाड़े में की वृद्धि, पार्सल बुकिंग का रेट अब इतना हुआ (प्रतीकात्मक तस्वीर)

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। रेलवे ने एक जून यानी शनिवार से माल भाड़े में वृद्धि की घोषणा की है। रेलवे बोर्ड की ओर से पत्र जारी होने के बाद पूर्व मध्य रेल के प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक के आदेश पर डिप्टी सीसीएम एफएम संदीप कुमार ने सभी स्टेशनों को इस आशय का पत्र जारी किया है।

पार्सल के बुकिंग सिस्टम में शुक्रवार की रात 12 बजे से बढ़े हुए भाड़े से ही बुकिंग होगी। स्लैब के हिसाब से राजधानी एक्सप्रेस से लेकर पूर्व मध्य रेल से चलने वाली 107 ट्रेनों में लीज, पार्सल वैन आदि में दी निर्धारित की गई है। महत्वपूर्ण ट्रेनों में स्लैब के हिसाब से बुकिंग होगी।

ये है बदला हुआ रेट

लीची उत्पादक संघ के अध्यक्ष बीपी सिंह ने बताया कि पहले प्रति किग्रा चार रुपये 20 पैसे के अलावा पांच प्रतिशत जीएसटी के साथ बुकिंग होती थी। अब सात रुपये 11 पैसा प्रति किलो की दर से बुकिंग होगी। उसके साथ पांच प्रतिशत जीएसटी का भी भुगतान करना होगा।

उन्होंने कहा कि इससे किसानों का खर्चा तीन रुपये बढ़ गया। उन्होंने कहा कि लीची की फसल सही नहीं हुई है। ऊपर से हीट वेव चल रहा है। ऐसे में रेलवे का माल भाड़ा बढ़ाना सही नहीं है।

उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार से माल भाड़े में फल और सब्जी को जीएसटी मुक्त रखने की मांग की है।

ये भी पढ़ें- Chirag Paswan ने मां के साथ अयोध्या में किए रामलला के दर्शन, मांझी ने घर में फरमाया आराम

ये भी पढ़ें- KK Pathak ने अचानक ले लिया बड़ा फैसला! नीतीश सरकार को सौंपा आवेदन; पढ़ें डिपार्टमेंट के अंदर की खबर


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.