Move to Jagran APP

Indian Railways News: मुजफ्फरपुर के नारायणपुर यार्ड में पटरी से उतरी मालगाड़ी

Indian Railways News सूचना पर सोनपुर के सीनियर डीएसओ एरिया अधिकारी समेत कई अधिकारी पहुंचे। अधिकारियों ने जांच कर रेलकर्मियों से पूछताछ की। बाद में राहत व बचाव दल को बुलाया गया। काफी मशक्कत के बाद करीब पांच घंटे बाद मालगाड़ी को पटरी पर लाया गया।

By Ajit kumarEdited By: Published: Thu, 07 Jan 2021 08:07 AM (IST)Updated: Thu, 07 Jan 2021 08:07 AM (IST)
डीआरएम अनिल कुमार गुप्ता ने तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर जांच करके रिपोर्ट देने का आदेश दिया है।

मुजफ्फरपुर, जासं। Indian Railways News: नारायणपुर अनंत स्टेशन के यार्ड में बुधवार सुबह सीमेंट लदी मालगाड़ी पटरी से उतर गई। तेज आवाज होने से हड़कंप मच गया। मालगाड़ी के वैगन के कुछ पहिए टै्रक के नीचे चले गए। इससे काफी दूर तक स्लीपर धंस गए। सूचना पर सोनपुर के सीनियर डीएसओ, एरिया अधिकारी समेत कई अधिकारी पहुंचे। अधिकारियों ने जांच कर रेलकर्मियों से पूछताछ की। बाद में राहत व बचाव दल को बुलाया गया। काफी मशक्कत के बाद करीब पांच घंटे बाद मालगाड़ी को पटरी पर लाया गया। इस दौरान काफी देर तक अनलोडिंग ठप रही। सीमेंट लदान के क्रम में मालगाड़ी यार्ड की 11 नंबर लाइन पर शंटिंग कर रही थी। एक रेलकर्मी ने बताया कि पटरी पुरानी होने से ऐसी घटना होती है। डीआरएम अनिल कुमार गुप्ता ने तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर जांच करके रिपोर्ट देने का आदेश दिया है।

तिरहुत एक्सप्रेस ट्रेन में चढऩे के लिए मची अफरातफरी

मुजफ्फरपुर : वैशाली एक्सप्रेस के मंगलवार के आगमन और प्रस्थान के बीच मची अफरातफरी की घटना से भी रेल प्रशासन ने सबक नहीं लिया। बुधवार को फिर तिरहुत एक्सप्रेस के यात्रियों में बीच अचानक ट्रेन खुलने से कोलकाता एवं अन्य शहरों की ओर जाने के लिए होड़ मच गई। अफरातफरी के बीच एक पैसेंजर ट्रेन के नीचे गिरते-गिरते बचे। आरपीएफ जवान ने उन्हें बचा लिया। इस बीच यात्रियों ने जंजीर खींचकर ट्रेन को रोक दिया। थोड़ी देर में छूटे पैसेंजर चढ़ गए, तब जाकर गाड़ी रवाना हुई।

कोहरे के कारण रद चल रही कई ट्रेनों से यात्री हो रहे परेशान

कोहरे के कारण कई नियमित ट्रेनें रद रहने से बुधवार को भी यात्री बाहर नहीं जा सके। उनको पटना या अन्य शहरों से ट्रेन पकडऩे में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। कोविड काल में आठ-दस महीने घर में बैठे रहने के कारण छात्रों को दिल्ली, मुंबई, पंजाब में रूम रेंट लग रहा है। कुछ को कमरा छोडऩा है तो कुछ लोगों को सामान लेकर वापस घर आना है। कुछ मकान मालिक हर महीने ऑनलाइन किराया भी ले रहे। संतोष कुमार ने बताया कि, पटना जाकर ट्रेन पडऩा काफी मुश्किल है। जाम के झाम में फंस कर अक्सर ट्रेन छूट जाती है। आनंद विहार जाने वाली सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस, सहरसा नई दिल्ली क्लोन स्पेशल, जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस, जननायक एक्सप्रेस, लिच्छवी एक्सप्रेस आदि ट्रेनें रद चल रही हैं। जानकारी के लिए यात्री पूछताछ के बाद स्टेशन मास्टर के कार्यालय तक पहुंच रहे हैं। रद ट्रेनों के चलने की कोई सूचना नहीं मिलने से उदास लौट रहे हैं।  


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.