क्या आपको है भागलपुर इंटरसिटी ट्रेन में हुए बड़े बदलाव की जानकारी, यात्रा करने से पहले जरूर जान लें
IRCTC Indian Railways भागलपुर-मुजफ्फरपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस से पांच आरक्षित कोच हटा दिए गए हैं। इसकी जगह अनारक्षित श्रेणी के कोच लगाए गए हैं। वर्तमान में इस स्पेशल ट्रेन में आरक्षित साधारण श्रेणी के कोचों की कुल संख्या 11 है।
By Ajit KumarEdited By: Updated: Sat, 18 Dec 2021 09:30 AM (IST)
मुजफ्फरपुर,जासं। IRCTC, Indian Railways:पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार में चलायी जा रही 09 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के कुछ डिब्बों से आरक्षित श्रेणी हटाकर अनारक्षित श्रेणी बना दिया गया है। इमसें सोनपुर रेल मंडल के 13419/20 भागलपुर-मुजफ्फरपुर-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस, वर्तमान में इस स्पेशल ट्रेन में आरक्षित साधारण श्रेणी के कोचों की कुल संख्या 11 है। इनमें से आरक्षित कुल कोचों में से 05 कोच - डी/07 से डी/11 तक अनारक्षित श्रेणी के होंगे । गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण की वजह से अनारक्षित श्रेणी के कोच को हटा दिया गया था। जिससे साधारण लोगों को अधिक परेशानी हो रही थी। उन्हें अधिक किराया देना पड़ रहा था। अब इस परेशानी से छुटकारा मिलने की उम्मीद की जा रही है।
यह भी पढ़ें: जबलपुर की युवती ने दिल से मुजफ्फरपुर के युवक को चाहा और कायनात ने उसे मिला दिया, पढ़ें अनोखी प्रेम कहानी
क्विक वाटरिंग सिस्टम से 10 मिनट में 24 कोच में भर जाएगा पानी
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर स्टेशन पर भी ट्रेन के कोचों में पानी भरने हेतु त्वरित जल प्रणाली सिस्टम लगाया गया है। पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने कहा कि, क्विक वाटङ्क्षरग सिस्टम से10 मिनट में ट्रेन के 24 कोच में पानी भर देगा। उन्होंने कहा कि डिब्बों में पानी की उपलब्धता आवश्यकताओं में एक है। बावजूद इसके पानी नहीं रहने की शिकायतें आ रहीं थीं। डिब्बों में टंकी के धीमी गति से भरने का एक मुख्य कारण पानी के पाइपों के माध्यम से पानी का धीमा प्रवाह होना था। मुजफ्फरपुर जंक्शन सोनपुर मंडल का एक प्रमुख रेलवे स्टेशन है। मुजफ्फरपुर जंक्शन पर 8 प्लेटफार्म में हैं। 5 हाइड्रेंट लाइनों से लैस हैं। लंबी दूरी की अधिकांश ट्रेनों में 5 से 10 मिनट का ठहराव का समय होता है। ऐसे में ट्रेन स्टापेज के समय से पानी भरना बहुत मुश्किल हो रहा था। इसलिए त्वरित जल प्रणाली लाया गया।
यह भी पढ़ें: क्यों तेजी से बढ़ रही है ठंड? जानें मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में मुजफ्फरपुर और आसपास के जिलों के लिए क्या कहा?
मास्क जांच में कई पर जुर्माना मुजफ्फरपुर : कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर शुक्रवार को मिठनपुरा इलाके में मास्क जांच की गई। इस दौरान मिठनपुरा थाने की पुलिस द्वारा एक दर्जन लोगों के चालान काटे गए। बता दें कि प्रशासन के आदेश पर हर दिन विभिन्न इलाकों में मास्क को लेकर जांच अभियान चलाया जाता है। यह भी पढ़ें: अंधेरे में किसको तलाश रही थी बिहार के इस डीएम की नजर?
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।