Litchi Farming: इजरायल के विज्ञानी ने बताई पुराने बागों में लीची उत्पादन बढ़ाने की तकनीक
सुपरपलम के संस्थापक व मुख्य कार्यपालक अधिकारी शोभित गुप्ता ने कहा कि जिले में लीची की फार्मिंग से जुड़ी नई तकनीक लाने के लिए इजरायल से विज्ञानियों के साथ मिलकर उनकी संस्था काम कर रही है। उद्देश्य यह है कि लीची किसान की आय बढ़े। फल की क्वालिटी बेहतर हो। टीम मीनापुर कांटी बंदरा मुशहरी व बोचहां के करीब 20 बागों में गई।
अमरेन्द्र तिवारी, मुजफ्फरपुर। लीची बाग का घना होना उत्पादन को प्रभावित कर रहा है। बाग में पेड़ से पेड़ की दूरी 10 से 12 फीट के बीच है। पुराने पेड़ा का फैलाव इस तरह से हो गया है कि एक-दूसरे के साथ डाल सट गई है। इससे पेड़ को पर्याप्त प्रकाश व हवा नहीं मिलती। इसका असर उत्पादन पर दिख रहा है। बाग भ्रमण के बाद इजरायल से आए लीची विशेषज्ञ क्लिफ ने अपने अनुभव किसानों के साथ साझा किए।
फ्रेशकोर प्रोविजंस यानी सुपरपलम की पहल पर पहुंची विशेषज्ञ की टोली में डा.अरविंद कुमार, बसंत झा, सिद्धार्थ रामपल शामिल रहे। लीची उत्पाद संघ के अध्यक्ष किसान बच्चा प्रसाद सिंह ने कहा कि पिछले चार साल से किसानों को बाजार उपलब्ध कराने में संस्था सहयोग कर रही है। किसानों को मदद मिल रही है।
सुपरपलम के संस्थापक व मुख्य कार्यपालक अधिकारी शोभित गुप्ता ने कहा कि जिले में लीची की फार्मिंग से जुड़ी नई तकनीक लाने के लिए इजरायल से विज्ञानियों के साथ मिलकर उनकी संस्था काम कर रही है। उद्देश्य यह है कि लीची किसान की आय बढ़े। फल की क्वालिटी बेहतर हो। टीम मीनापुर, कांटी, बंदरा, मुशहरी व बोचहां के करीब 20 बागों में गई।
बाग में जाकर बताया प्रबंधन का तरीका
विज्ञानी की टोली लीची उत्पादक किसान केशव नंदन के बड़गांव स्थित बाग में पहुंची। वहां बाग की छंटाई का तरीका बताया। सिमरा में किसानों के साथ बैठक हुई। वहां पर किसानों काो बाग प्रबंधन, तोड़ाई सहित कई संबंधित विषयों के बारे में आवश्यक जानकारी दी गई।
विज्ञानी ने ये अनुभव किए साझा
बाग घना रहने के कारण उसमें धूप व हवा नहीं जा रही है। इससे पेड़ के केवल ऊपरी हिस्से में मंजर आ रहे व बेहतर फलन हो रहा। बाग की विज्ञानी तरीके से छंटाई के बाद जिस पेड़ में 50 किलो फल आ रहा उसमें एक क्विंटल तक आ सकता है। इस साल किसानों को प्रशिक्षण के लिए चिह्नित किया जाएगा। अगले साल लीची तोड़ाई के बाद टीम आएगी। उसके उपरांत चयनित बाग में जाकर किसानों को आन द स्पाट संबंधित विषय के बारे में बताया जाएगा।ये भी पढे़ं- तो हो गया फाइनल! I.N.D.I.A में सीट शेयरिंग को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट, Tejashwi Yadav ने पटना में की खास मीटिंगये भी पढ़ें- Bihar Ayodhya Train: खुशखबरी! अयोध्या के लिए बिहार के इस जिले से चलेगी 4 स्पेशल सहित 10 ट्रेनें, यहां जानिए शेड्यूल
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।