मुजफ्फरपुर में जन्माष्टमी की धूम, ठाकुरबाड़ियों में तैयारी पूरी, बाजारों में रौनक
कोरोना में पिछले दो सालों से फीकी जन्माष्टमी इस बार रौनक लेकर आई है। हरिसभा चौक स्थित राधा-कृष्ण मंदिर सहित शहर के सभी ठाकुरबाड़ियों में तैयारी जोरशोर से चल रही है। 19 अगस्त को लड्डू गोपाल का आगमन होगा।
मुजफ्फरपुर। कोरोना में पिछले दो सालों से फीकी जन्माष्टमी इस बार रौनक लेकर आई है। हरिसभा चौक स्थित राधा-कृष्ण मंदिर सहित शहर के सभी ठाकुरबाड़ियों में तैयारी जोरशोर से चल रही है। 19 अगस्त को लड्डू गोपाल का आगमन होगा। इसके लिए मंदिरों में रंग-रोगन के साथ सजावट शुरू हो गई है। राधा-कृष्ण मंदिर में छप्पन भोग की तैयारी चल रही है। भगवान के जन्मदिन पर चारों ओर उत्साह दिख रहा है। मंदिर के अलावा घरों में भी श्रद्धालु झूला महोत्सव की तैयारी में जुट गए हैं। राधा-कृष्ण मंदिर के पुजारी रवि झा ने बताया कि 1932 से इस मंदिर में पूजा हो रहा है। इस बार महाश्रृंगार, झूला दर्शन, लड्डू गोपाल दर्शन, मटकी फोड़, जागरण, बाल प्रभु जन्म दर्शन आदि का आयोजन होगा। इसके अलावा बाबा सर्वेश्वनाथ मंदिर, सरैयागंज, सूतापट्टी आदि जगहों पर भी धूमधाम से मनाने की तैयारी चल रही है। पिछले साल की तुलना में इस बार अच्छी बिक्री की उम्मीद
बाजारों में सामान की दुकानें सज गई हैं। भगवान श्रीकृष्ण की मूर्तियों को सजाने के लिए कपड़े, फूलमाला और अन्य सामान को लेकर बाजार में रौनक है। पिछली बार के मुकाबले इस बार अच्छे व्यापार की उम्मीद है। हरिसभा चौक स्थित मूर्तिकार अरुण ने बताया कि कोरोना को लेकर बाजार में खरीदार की संख्या कम रही। इस बार भी कुछ वैसा ही उम्मीद दिख रही है। रमेश कुमार ने बताया कि एक सप्ताह पहले से ही सारे सामान को लाकर दुकान भर दिया है। पूजा के अवसरों पर बिकने वाली सामग्री के थोक व्यापारी राजकुमार ने बताया कि इस बार कुछ खास बिक्री नहीं दिख रही। ग्रामीण क्षेत्र के दुकानदार नहीं पहुंच रहे। मूर्तियों की कीमत