Move to Jagran APP

Darbhanga Flood News: दरभंगा में बागमती का रिंग व जमींदारी बांध ध्वस्त, DMCH में घुसा पानी

दरभंगा में दो अलग-अलग जगहों पर बागमती व अधवारा समूह की नदियों से सुरक्षा को बना जमींदारी व रिंग बांध के ध्वस्त हो गया। तेजी से शहर में बढ़ रहे पानी के कारण कई मोहल्ले जलमग्न हो गए।

By Murari KumarEdited By: Updated: Fri, 24 Jul 2020 01:53 PM (IST)
Darbhanga Flood News: दरभंगा में बागमती का रिंग व जमींदारी बांध ध्वस्त, DMCH में घुसा पानी
दरभंगा, जेएनएन। जिले के दो अलग-अलग जगहों पर बागमती व अधवारा समूह की नदियों से सुरक्षा को बना जमींदारी व रिंग बांध के ध्वस्त हो जाने के कारण दर्जनों में गांवों में शुक्रवार को बाढ़ का पानी फैल गया। वहीं दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड के हायाघाट स्थित मुंडा पुल का पिलर संख्या - 16  बाढ़  के  पानी  में  डूब  गया  है ।  इस कारण रेल परिचालन प्रभावित हुआ है। ट्रेनों के रूट में परिवर्तन किया गया है। अब ट्रेनें दरभंगा से समस्तीपुर की ओर नहीं जाएंगी। यहां से मुजफ्फरपुर व सीतामढ़ी के लिए ट्रेनें चलेंगी।

DMCH के मेडिसिन वार्ड में घुसा पानी

 शहरी क्षेत्र में भी बागमती का पानी नाले के रास्ते प्रवेश कर रहा है। तेजी से शहर में बढ़ रहे पानी के कारण कई मोहल्ले जलमग्न हो गए हैं। दरभंगा मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल के मेडिसिन वार्ड में भी पानी घुस गया है। इस कारण से चिकित्सक और मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शहरी क्षेत्र के वार्ड नंबर पांच के कादिराबाद, शिवधारा, मोलवीगंज व आजमनगर के लोग बाढ़ के पानी से घिर गए हैं।

यातायात बाधित होने की संभावना बढ़ी

हनुमाननगर प्रखंड के पटोरी में अधवारा समूह की बागमती का रिंग बांध ध्वस्त हो गया। इस कारण पटोरी, चन्दौली, कोलहंटा, खपरपुरा, रामटोल में तेजी से बाढ़ का पानी फैल रह। इस कारण बिशनपुर अतरबेल पथ पर यातायात बाधित होने की संभावना बढ़ गई है। बेनीपुर के बलनी गांव में जीवछ नदी के किनारे बन्हराघाट जीमींदारी बांध गुरुवार की रात गए टूट गया। इस कारण कई इलाकों में पानी प्रवेश करने लगा है। अभियंताओं की टीम मौके पर पहुंचकर मरम्मत के काम में लगी है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।