मुजफ्फरपुर सीट से JDU ने खींचा हाथ! Nitish Kumar के मंत्री बोले- हम नहीं कर रहे विचार; सीट शेयरिंग पर दिया क्लियर जवाब
नीतीश कुमार के मंत्री मदन सहनी ने साफ कर दिया है कि जदयू 16 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इसी के साथ एक से दो सीट जहां पर वह दूसरे नम्बर पर रही उसपर भी दावेदारी होगी। हालांकि मंत्री ने मुजफ्फरपुर सीट से जदयू के पीछे हटने की संभावना को तूल दे दिया है। उन्होंने साफ कहा है कि जदयू मुजफ्फरपुर सीट के लिए विचार नहीं कर रही है।
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। सूबे के समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने कहा कि महागठबंधन अटूट है। जदयू की भाजपा के एनडीए गठबंधन में जाने की बात अफवाह है। भाजपा बेवजह एनडीए में आने की बात को हवा दे रही है।उन्होंने कर्पूरी जयंती समारोह की तैयारी को लेकर राजकीय अतिथिशाला में जदयू कार्यकर्ता संग बैठक की। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रामबाबू सिंह कुशवाहां व मंच संचालन देवेन्द्र सहनी ने की।
बैठक में दावा किया गया कि यहां से 20 हजार कार्यकर्ता पटना प्रस्थान करेंगे। मंत्री ने एक खास बातचीत में कहा कि लोकसभा को लेकर इस माह के अंत तक सीट शेयरिंग का काम पूरा हो जाएगा। वैसे सारी अंदरूनी तैयारी पूरी है। उन्होंने बताया कि जदयू अपनी जीती हुई सभी 16 सीट पर लड़ेगी। इसके साथ एक से दो सीट, जहां पर वह दूसरे नम्बर पर रही, उसपर भी दावेदारी होगी।
मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट के बारे में कहा कि यहां की सीट के बारे में कुछ भी कहा नहीं जा सकता। जहां पर जीते हुए हैं, वह जदयू की प्राथकिमता में शामिल है।