Bihar Teacher News: ऐसी गलती भूलकर भी ना करें शिक्षक, वरना हाथ से चली जाएगी अच्छी-खासी नौकरी! सैलरी भी नहीं मिलेगी
मुजफ्फरपुर जिला शिक्षा अधिकारी अजय कुमार सिंह ने 14 शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करने का फैसला लिया है। निरीक्षण के दिन ये शिक्षक बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाए गए थे। जिला शिक्षा अधिकारी अजय कुमार सिंह ने निरीक्षण के तिथि का वेतन बंद करने का आदेश दिया है। वहीं तीन दिनों के अंदर इन शिक्षकों से जवाब तलब किया है।
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। शिक्षा विभाग ने आठ प्रखंड के 12 स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। इस क्रम में बिना किसी सूचना के कई शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। ऐसे शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई का फैसला लिया गया।
जिला शिक्षा अधिकारी अजय कुमार सिंह ने निरीक्षण के तिथि का वेतन बंद करने का आदेश दिया है। वहीं, तीन दिनों के अंदर वैसे शिक्षकों से जवाब तलब किया है।
इन शिक्षकों पर होगी कार्रवाई
विभाग ने कटरा प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय बर्री उर्दू की समन फातमा, गायघाट प्रखंड के प्रावि. फकीरा डीह सगहन के रमेश पासवान, प्राथमिक विद्यालय शिवदाहा बरैल के गंभीर कुमार, उमवि. हनुमान नगर की मीरा कुमारी के खिलाफ कार्रवाई का फैसला लिया है।इसी के साथ लिस्ट में सरैया प्रखंड के उमवि. बेरुआ के प्रवीण कुमार, साहेबगंज प्रखंड के प्रावि. सेमरा नन्हकार के शिव कुमार, मवि. धरहारा हिंदी के अफसर परवीन, सोनी कुमारी, वर्षा, प्राथमिक विद्यालय सराय साउथ टोला की इंदू कुमारी, मुरौल प्रखंड की प्रियंका कुमारी का नाम भी है।वहीं, औराई प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय चंडिहा मुशहर की अंजूला कुमारी, मोतीपुर के उमावि. ठिकहां की कुमारी रिचा, कुढ़नी प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय बाजितपुर कोदरिया की निशी कुमारी के खिलाफ कार्रवाई का फैसला लिया है।
डीईओ ने मांगा स्पष्टीकरण
जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने 14 शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा है। जवाब नहीं सौंपे जाने पर एकतरफा कार्रवाई की जाएगी।ये भी पढ़ें- Bihar Jamin Jamabandi: बिहार जमीन रजिस्ट्री के नए नियमों से नीतीश सरकार को हो रहा घाटा, अब उठाया गया ये बड़ा कदम
ये भी पढ़ें- KK Pathak: शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई! 24 स्कूलों के इतने शिक्षकों का वेतन बंद, तीन दिनों के अंदर...
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।