Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

KK Pathak: शिक्षकों की 'लाठी' पर केके पाठक का 'डंडा'! सैलरी रोकने का ऑर्डर, अगले 24 घंटे के अंदर...

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के आदेशों का उल्लंघन किया जा रहा है। इस वजह से अब शिक्षा विभाग ने 20 शिक्षकों पर कार्रवाई की है। शिक्षकों के वेतन पर रोक लगा दिया गया है। अगले 24 घंटे के अंदर इन शिक्षकों को जवाब देना होगा। वहीं डीपीओ स्थापना परिवर्तनकारी शिक्षक संघ से जुड़े 20 शिक्षकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराएगी।

By Jagran NewsEdited By: Rajat Mourya Updated: Wed, 13 Mar 2024 08:43 PM (IST)
Hero Image
शिक्षकों की 'लाठी' पर केके पाठक का 'डंडा'! सैलरी रोकने का ऑर्डर, अगले 24 घंटे के अंदर...

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। KK Pathak Action On Teachers डीपीओ स्थापना परिवर्तनकारी शिक्षक संघ से जुड़े 20 शिक्षकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराएगी। मामला संगठन की आड़ में लाठी एवं गुलदस्ता लेकर धरना प्रदर्शन करने का है। डीपीओ स्थापना प्रफुल्ल कुमार मिश्र ने तत्काल प्रभाव से इन शिक्षकों का वेतन बंद कर दिया। वहीं 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा गया है।

शिक्षा विभाग का कहना है कि केके पाठक (अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग) ने शिक्षकों के किसी भी संगठन के बैनर तले या व्यक्तिगत रूप से सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन पर पूर्व में ही रोक लगा रखी है। इसके बावजूद परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ ने खुदीराम बोस स्मारक स्थल पर शिक्षकों के बीच लाठी बांटने का कार्य किया। जो शिक्षकीय चरित्र, दायित्व एवं आचरण के पूर्णतया प्रतिकूल है।

डीपीओ ने कहा कि स्पष्टीकरण ससमय एवं संतोषप्रद नही पाये जाने की स्थिति में विभागीय पदाधिकारियों को डराने-धमकाने अनावश्यक दबाब की मानसिकता दर्शाने एवं सरकारी नीतियों का विरोध के मामले प्राथमिकी दर्ज करायी जाएगी।

इन शिक्षकों के खिलाफ होगी कानूनी कार्रवाई

उ०म०वि० रक्सा पूर्वी, मड़वन के बंशीधर ब्रजवासी, म०वि० खरार, मीनापुर के लखनलाल निषाद,उ०म०वि० सिमरा नारायणपुर बन्दरा के जीतन सहनी, प्रा०वि० देवगन कटरा के हरिनाथ साह, शंकर कुमार, म०वि० कटरा के सुधांशु कुमार, प्रा०वि० रविन्द्र राय टोला इटहा मुरौल के मुर्तजा, समरेन्द्र कुमार, नाजीर असरार, प्रा०वि० देवगन, कटरा की ललिता कुमारी, प्रा०वि० चमरिया टोला लौतन मुरौल के देवेन्द्र राम, म०वि० मधुबनी, मीनापुर के रफी अहमद, म०वि० महदेईया, मीनापुर के श्याम कुमार, म०वि० मुसाहीं, बोचहाँ के अरविन्द कुमार,प्रा०वि० सोहिजन कन्या, कटरा के ओम प्रकाश,उ०म०वि० मंगुराहा साहेबगंज के मेराजुल हक साबरी, म०वि० मनाईन, साहेबगंज के राम सहाय, प्रा०वि० देवगन कटरा के सुनील कुमार, म०वि० सिसवारा, कटरा के मदन सहनी, म०वि० कुकुरधारी पोखरा देवगन के महावीर प्रसाद कटरा के शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा है।

ये भी पढे़ं- KK Pathak ने दिल्ली जाने से पहले दिया एक और ऑर्डर, शिक्षा विभाग में मचा दिया हड़कंप!

ये भी पढ़ें- KK Pathak: पाठक सर के पास फिर पहुंच गया राजभवन का लेटर, अब Salary को लेकर फंसा है पेंच