KKR vs SRH IPL Final: आईपीएल 2024 के फाइनल मैच में लगा लाखों का सट्टा, कोड वर्ड से चला पूरा 'खेल'
IPL 2024 Final Betting सट्टे का नशा इस कदर सिर पर चढ़ा है कि हारने के बाद भी उक्त रुपये की रिकवरी के लिए कर्ज लेकर सट्टा लगाते हैं। शहर के कई व्यापारियों ने भी हजार से एक लाख रुपये तक का दांव लगाए हुए हैं। इसमें लगाई गई धनराशि का दस गुना या फिर मैच में रोमांचक स्थिति होने पर भाव तय होता है।
आकाश कुमार, मुजफ्फरपुर। आईपीएल के अंतिम दिन फाइनल मैच में रविवार को शहर में भी लाखों रुपये में सट्टा का धंधा हुआ। सन राइजर्स हैदराबाद व कोलकाता नाइट राइडर्स का फाइनल मैच शुरू होने के साथ ही सट्टेबाजों ने 500 रुपये से लेकर अपनी क्षमता के अनुसार मोटी कमाई तक हार-जीत के दांव पर लगा दी।
कौन-सी टीम फेवरेट है, टॉस जीतकर बैटिंग कौन टीम करेगी, किस बॉल पर छक्का-चौका लगेगा से लेकर कौन टीम जीतेगी, इन सब पर सट्टेबाजों ने रुपये लगाए। शहर के विभिन्न चौराहों पर चाय दुकानों पर सट्टे को लेकर तरह-तरह की चर्चा की जा रही थी।
मोटी कमाई के लालच में शहर के 20 हजार से अधिक लोग आईपीएल मैच में सट्टा लगाकर मैच देख रहे थे, हालांकि पुलिस को इसकी भनक नहीं है। जबकि आईपीएल में ऑनलाइन सट्टेबाजी का भी खेल चरम पर रहा। इस धंधे में फंसने वाले अधिकतर युवा हैं, जो मेहनत की कमाई खेल में फूंक रहे हैं।
सट्टे का नशा इस कदर सिर पर चढ़ा है कि हारने के बाद भी उक्त रुपये की रिकवरी के लिए कर्ज लेकर सट्टा लगाते हैं। शहर के कई व्यापारियों ने भी हजार से एक लाख रुपये तक का दांव लगाए हुए हैं। इसमें लगाई गई धनराशि का दस गुना या फिर मैच में रोमांचक स्थिति होने पर भाव तय होता है।
मैच में रोमांचक स्थिति में भाव देने के साथ ही प्लेन मैच खेलने वालों ने नकद रुपये देकर मैच खेला। इस दौरान बड़े सट्टेबाज ने भी एप के जरिए भी मोटी रकम लगाई है। मैच के लास्ट ओवर में कोलकाता टीम के फेवरेट होने के बाद ही फिर से प्लेन सट्टा चला। प्लेन मैच में हैदराबाद की टीम पर एक हजार रुपये लगाने पर तीन हजार रुपये मिलते।
सट्टा लगाने के लिए कोड वर्ड का किया जाता प्रयोग
सट्टा लगाने को लेकर सट्टेबाज आपस में कोड वर्ड्स में बात करते हैं। इसमें एजेंट को बुकी, एक लाख को एक पैसा, सवा लाख को सवा पैसा, 25 हजार को चव्वनी, 50 हजार को अठन्नी, मैच रोमांचक होने की स्थिति को-भाव, 20 ओवर को लंबी पारी, 10 ओवर को सेशन, छह ओवर को छोटी पारी, शर्त कम करना को खा जाना आदि कोड वर्डस का प्रयोग करते हैं।
ये भी पढ़ें- Bihar Computer Teacher: अगर सिर्फ डिप्लोमा या बैचलर डिग्री पर बने हैं कंप्यूटर शिक्षक तो जाएगी नौकरीये भी पढ़ें- 'गुजरात में भी मुस्लिमों को...', चुनाव के बीच Tejashwi Yadav का बड़ा दावा; 13 OBC जातियों का लिया नाम
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।