Move to Jagran APP

Bihar News: मुजफ्फरपुर में एक मजदूर की संदिग्ध हालत में मौत, दो के आंखों की रोशनी भी गई; जहरीली शराब पीने की आशंका

Suspicious Death In Muzaffarpur बिहार के मुजफ्फरपुर में ककरिया गांव के मजदूर उपेंद्र राय की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। वहीं दो अन्य मजदूरों संतोष कुमार और सुधीर कुमार के आंख की रोशनी गायब हो गई है। संतोष का उपचार एक निजी अस्पताल में चल रहा है। वहीं सुधीर कुमार भी किसी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

By Prem Shankar Mishra Edited By: Mohit Tripathi Updated: Sun, 24 Mar 2024 03:31 PM (IST)
Hero Image
Bihar News: मुजफ्फरपुर में एक मजदूर की संदिग्ध हालत में मौत। (सांकेतिक फोटो)
संवाद सहयोगी, गायघाट (मुजफ्फरपुर)। Suspicious Death In Muzaffarpur । मुजफ्फरपुर के गायघाट थाना क्षेत्र के ककरिया गांव के जयलाल राय के पुत्र उपेंद्र राय (35) की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। वहीं संतोष कुमार (26) व सुधीर कुमार (24) की आंख की रोशनी गायब हो गई। संतोष का उपचार जीरोमाइल के निकट एक निजी अस्पताल में चल रहा है। वहीं सुधीर कुमार का उपचार भी किसी निजी अस्पताल में चल रहा है।

बताया जा रहा कि काजीमोम्मदपुर थाना क्षेत्र के दामूचक स्थित वीआइपी कालोनी में एक नवनिर्मित मकान में सभी काम करते थे। काम खत्म होने पर वहीं पार्टी की गई थी। इसमें पेय पदार्थ भी मंगाया गया था।

इस दौरान उनके साथ अन्य मजदूर भी थे। खाने पीने के बाद सभी वहीं सो गए। अगले दिन सुबह में उठने पर उपेंद्र, संतोष और सुधीर की तबीयत बिगड़ने लगी। आंख से धुंधला दिखने लगा था। आशंका व्यक्त की जा रही है कि जहरीली शराब पीने से उपेंद्र की मौत हो गई और दो की आंख की रोशनी चली गई।

जयलाल राय ने बताया कि उनका बेटा उपेंद्र मुजफ्फरपुर शहर में राजमिस्त्री के साथ मजदूर का काम करता था। पिछले सप्ताह गांव के ही ठेकेदार अवधेश राय काम कराने के लिए शहर ले गया था। बुधवार की शाम ही शहर में तीन-चार मजदूरों ने चुलाई शराब पी थी। इनमें हथौड़ी के अमनौर माधोपुर का भी सुधीर कुमार शामिल था।

ठेकेदार ने सभी को अस्पताल में कराया था भर्ती

ठेकेदार अवधेश राय ने सभी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया। अवधेश उसे छोड़कर चला आया। उसने उपेंद्र की पत्नी को इसकी जानकारी दी।

अगले दिन जयलाल राय ने अवधेश को मोबाइल पर कॉल कर पूछा तो उसने बताया कि उपेंद्र की तबीयत ठीक है। उसने अस्पताल जाने से भी मना किया। उसके मना करने पर भी वह सदर अस्पताल पहुंचा तो उसका पुत्र अकेले पड़ा था।

चिकित्सक ने उन्हें बताया कि उसकी आंख की रोशनी गायब हो रही है। उसे आई हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया। जब उसे लेकर आई हॉस्पिटल पहुंचा, तो वहां के चिकित्सकों ने श्रीकृष्ण चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल ले जाने की सलाह दी।

रेफर करने के दौरान बिगड़ी हालत

इस बीच उसकी स्थिति काफी बिगड़ गई। श्रीकृष्ण चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई। इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी। वहां से बिना पोस्टमार्टम कराए शव को गांव ले आया। कुछ गांव वाले शव का दाह संस्कार करने व कुछ ऐसा करने से मना कर रहे थे।

सूचना पर उसके कई संबंधी भी उसके घर पर पहुंचे। उन लोगाें ने भी दाह संस्कार करने से मना किया। बेटे की मौत से परिवार बहदवाश हो गया था। किसी तरह मृतक का शव का दाह संस्कार कराया गया।

ठेकेदार हुआ फरार

उसने आरोप लगाया है कि उसे चिकित्सक ने बताया कि चुलाई शराब में कोई केमिकल मिलाया गया था। संतोष की जांच में यह बात सामने आने का भी उसने दावा किया है। इधर घटना के बाद ठेकेदार अवधेश राय गांव से फरार हो गया है। मृतक की मां राजकुमारी देवी ने बताया कि उपेंद्र को पांच वर्ष का एक पुत्र व छह महीने की एक पुत्री है।

क्या कहते हैं अधिकारी?

‘शराब पीने से मौत की कोई सूचना उन्हें नहीं मिली। अगर गांव में इस तरह की घटना घटती तो उन्हें इसकी सूचना जरूर मिलती। वे इस मामले की जानकारी ले रहे हैं। इसके बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।’- सहरियार अख्तर, एएसपी पूर्वी

यह भी पढ़ें: Bihar News: आईजी शिवदीप लाण्डे ने क्यों खोली 19 साल पुराने मर्डर केस की फाइल? यह है पूरा मामला

Cyber Crime : 'आपका बेटा दुष्कर्म... पैसा भेजो वरना..., साइबर अपराधियों ने प्रिंसिपल से ठगे 2 लाख रुपये

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।