Move to Jagran APP

Lok Sabha Election 2024: वोटिंग वाले दिन मतदान केंद्र के 100 मीटर दायरे में बंद रहेगी इंटरनेट सेवा, गाइडलाइन जारी

लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान और मतगणना वाले दिन के लिए भारत निर्वाचन आयोग की ओर से इंटरनेट सेवाओं को लेकर गाइडलाइन जारी की गई है। साथ ही इसका शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने को कहा गया है। आयोग की ओर से कहा गया है कि मतदान वाले दिन केंद्र के आसपास सौ मीटर के दायरे में इंटरनेट सेवाओं को पूरी तरह बंद कर दिया जाए।

By babul deep Edited By: Prateek Jain Updated: Sun, 24 Mar 2024 06:44 AM (IST)
Hero Image
Lok Sabha Election 2024: वोटिंग वाले दिन मतदान केंद्र के 100 मीटर दायरे में बंद रहेगी इंटरनेट सेवा, गाइडलाइन जारी
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान और मतगणना वाले दिन के लिए भारत निर्वाचन आयोग की ओर से इंटरनेट सेवाओं को लेकर गाइडलाइन जारी की गई है। इससे जिला निर्वाचन पदाधिकारी को अवगत कराया गया है।

साथ ही इसका शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने को कहा गया है। आयोग की ओर से कहा गया है कि मतदान वाले दिन केंद्र के आसपास सौ मीटर के दायरे में इंटरनेट सेवाओं को पूरी तरह बंद कर दिया जाए। इसके अलावा मतगणना वाले दिन केंद्र के आसपास 250 मीटर तक इंटरनेट सेवा काम नहीं करेगा।

इसके लिए व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है। मतदान के बाद ईवीएम को बज्रगृह को जमा किया जाएगा। इसके लिए बाजार समिति में व्यवस्था की गई है। यहां पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की तैनाती रहेगी। यहां पर भी दो सौ मीटर के आसपास इंटरनेट सेवा पूरी तरह से बंद किए जाने का आदेश दिया गया है।

इसके साथ मतदान केंद्रों पर राजनीतिक दलों के द्वारा जो पोलिंग एजेंट तैनात किए जाते हैं, उनके मोबाइल फोन को जब्त करते हुए सौ मीटर दूर रखने को कहा गया है। इसका उद्देश्य स्वच्छ, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव संपन्न कराने का है।

इसके अलावा उक्त स्थलों पर जीओ और वीआई मोबाइल कंपनी की इंटरनेट सेवा को पूरी तरह बंद करने को कहा गया है। अन्य मोबाइल कंपनियों की इंटरनेट सेवाएं जारी रहेंगी, लेकिन आयोग द्वारा जो गाइडलाइन निर्धारित किया गया है। उसके अनुसार यह कार्य करेगा।

अभी पूरी तरह से जानकारी नहीं है

जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार ने बताया कि इस तरह के आदेश के बारे में विभिन्न जगहों से सुनने को मिला है, लेकिन अभी उन्हें पत्र नहीं मिलने की बात कही है। उन्होंने कहा कि अगर आयोग का निर्देश होगा तो सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर इसका अनुपालन करने की दिशा में निर्णय लिया जाएगा। कैसे इंटरनेट सेवा को संबंधित स्थलों पर बंद किया जाएगा। इसपर कार्ययोजना बनाई जाएगी। तकनीकी एक्सपर्ट से भी राय लिए जाएंगे।

बूथों और मतगणना केंद्रों पर इंटरनेट की रहती है विशेष सुविधा 

बता दें कि बूथों या मतगणना केंद्रों पर इंटरनेट की विशेष सुविधा उपलब्ध रहती है। जिसका इस्तेमाल मतदान कर्मी और पदाधिकारी करते हैं। इसके अलावा इसी सुविधा से वेबकास्टिंग भी कराई जाती है। प्रत्येक घंटे मतदान का प्रतिशत भी जारी किया जाता है। चुनाव आयोग की ओर से पहले ही बूथों पर इंटरनेट कनेक्टिविटी का सत्यापन कर लिया जाता है। जहां पर समस्या होती है वहां पर इंटरनेट सेवा की व्यवस्था की जाती है।

यह भी पढ़ें -

Bihar Politics: नीतीश कुमार को लगा एक और बड़ा झटका, अब इस कद्दावर नेता छोड़ा JDU का साथ

जब पहनावे के चलते संसद के गेट पर ही रोक दिए गए बिहार के कद्दावर नेता, दिल्ली से लेकर पटना तक मच गई थी हलचल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।