Bihar News: रेलवे स्टेशन पर चला हाई वोल्टेज ड्रामा, सोशल मीडिया पर सिपाही से हुआ इश्क; शादी से किया इनकार तो जान देने पहुंच गई युवती फिर...
मुजफ्फरपुर में प्यार में धोखा खाकर युवती ने जान देने की कोशिश की। हालांकि जीआरपी की महिला हेल्प लाइन के समीप मौजूद कुछ पुलिसकर्मियों ने उसकी जान बचा ली। युवती ने बताया कि उसका प्रेमी सिपाही जब ट्रेनिंग कर रहा था तब इंटरनेट मीडिया से दोस्ती हुई। दोस्ती प्यार में बदल गई। धीरे-धीरे एक-दूसरे के काफी करीब हो गए। इसके बाद सिपाही ने शादी से इनकार कर दिया।
By Gopal TiwariEdited By: Mukul KumarUpdated: Thu, 16 Nov 2023 11:03 AM (IST)
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। जीआरपी के एक सिपाही के प्यार में धोखा खाकर युवती ट्रेन के आगे कूद कर जान देने पहुंच गई। जीआरपी की महिला हेल्प लाइन के समीप मौजूद कुछ पुलिसकर्मियों ने उसकी जान बचा ली।
युवती को कुछ पुलिस वालों ने जान देने की जगह अधिकार लेने की सलाह दी तो वह जीआरपी थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार के पास पहुंची। उसके बाद उसकी काउंसलिंग शुरू हो गई। युवती उत्तर प्रदेश के बलिया की रहने वाली है। वह बीए की छात्रा है। वहीं जहानाबाद का युवक मुजफ्फरपुर जीआरपी थाने में सिपाही के पद पर कार्यरत है।
ट्रेनिंग के दौरान हुआ था प्यार
युवती ने बताया कि उसका प्रेमी सिपाही जब ट्रेनिंग कर रहा था, तब इंटरनेट मीडिया से दोस्ती हुई। दोस्ती प्यार में बदल गई। धीरे-धीरे एक-दूसरे के काफी करीब हो गए। युवती के माता-पिता भी इस बात को लेकर राजी हैं। दोनों साथ में रहे भी हैं। इधर, कुछ दिनों से सिपाही ने दूसरी लड़की से शादी करने का मन बना लिया है।युवती को पता चलने पर वह भागे-भागे उससे मिलने मुजफ्फरपुर जंक्शन पर पहुंच गई। बताया कि यहां पर चार-पांच दिनों से उसके पास रह रही थी। जवान शादी से इन्कार कर रहा है। इस कारण वह जान देने पहुंच गई। इस बीच मौके पर मौजूद एक पुलिस पदाधिकारी को रोती युवती नजर आई।
उन्होंने पूछताछ की तो युवती ने सारी बातों की जानकारी दी। उसके बाद इसकी जानकारी थानाध्यक्ष को दी गई। प्रभारी रेल एसपी अतनु दत्ता ने बताया कि युवती ने जीआरपी थाने में कुछ लिखकर नहीं दिया है। दोनों की काउंसिलिंग के लिए एक अफसर को लगाया गया है। अगर युवती थाने में आवेदन देगी तो कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- Bihar News: Chhath Puja को लेकर बिहार जाने वाली ट्रेनों में जबरदस्त भीड़, पर्व मनाने जा रहे यात्री की मौत
यह भी पढ़ें- PM Kisan Samman Nidhi में फर्जीवाड़ा करने वालों की अब खैर नहीं, पूरा पैसा वसूल करेगा विभाग; घरों पर इश्तेहार चिपकाने का काम शुरू
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।