Bihar Politics: 'एक-एक पदाधिकारी पर हमारी नजर है...', नीतीश कुमार के मंत्री ने JDU नेताओं को चेताया
बिहार सरकार में मंत्री मदन सहनी ने रविवार को मुजफ्फरपुर में जदयू नेताओं से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान जहां उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधा वहीं जदयू नेताओं को भी चेतावनी देते नजर आए। मदन सहनी ने स्पष्ट कहा कि पार्टी के जो भी पदाधिकारी हैं वह अपनी जवाबदेही को समझें। एक-एक पदाधिकारी की गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। विधान परिषद चुनाव के बाद इसकी समीक्षा होगी।
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। राज्य सरकार में मंत्री मदन सहनी ने रविवार को सर्किट हाउस में जदयू कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इस दौरान विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा।
मदन सहनी ने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है। ये लोग जनता का ध्यान भटकाने के लिए धरना प्रदर्शन कर हल्ला-हंगामा कर रहे हैं। इससे कुछ हासिल नहीं होने वाला है।
'एक-एक पदाधिकारी की गतिविधि पर नजर है'
मंत्री मदन सहनी ने कार्यकर्ताओं से बातचीत की। कहा कि पार्टी के जो भी पदाधिकारी हैं वह अपनी जवाबदेही को समझें और विधान परिषद चुनाव में अधिक से अधिक मतदाता बनाने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि एक-एक पदाधिकारी की गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। चुनाव के बाद इसकी समीक्षा होगी।इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार विपक्षी का खाता नहीं खुलेगा और भारी बहुमत से एनडीए की सरकार बनेगी।
मदन सहनी ने नेताओं को दिया टास्क
उन्होंने कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव को देखते हुए हर बूथ पर 10-10 युवा कार्यकर्ताओं की तैनाती करने को कहा। सरकार के कामकाज से आमजन को अवगत कराने को कहा। इसे लेकर क्षेत्र में अभियान चलाने की बात भी कही।उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ आमजन को मिल रहा है या नहीं। इसे धरातल पर जाकर देखें।इस मौके पर प्रदेश सचिव रंजीत सहनी, पूर्व जिला अध्यक्ष हरिओम कुशवाहा, सौरभ कुमार साहेब, ठाकुर हरिकिशोर सिंह, गोपाल शाही, सोनी तिवारी, डाली मितल, रमेश विप्लवी, नरेंद्र पटेल आदि रहे।ये भी पढे़ं- Bihar Assembly Monsoon Session: मानसून सत्र में दोनों तरफ से गरजने-बरसने की तैयारी, इन दो मुद्दों पर हंगामे के आसार
ये भी पढ़ें- Bihar Politics: JDU नेता के साथ CM नीतीश से मिलने पहुंचे रुपौली के नव-निर्वाचित विधायक शंकर सिंह, क्या हुई बात?
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।