PACS Election: मधुबनी पंचायत का पैक्स चुनाव स्थगित, अध्यक्ष पद के लिए 13 प्रत्याशियों ने भरा था पर्चा
मधुबनी पंचायत के चुनाव को राज्य निर्वाचन प्राधिकार द्वारा स्थगित कर दिया गया है। प्राधिकार के आदेश का अनुपालन होगा इसकी पुष्टि आरओ सह प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन कुमार ने की है। वहीं पैक्स अध्यक्ष राजीव कुमार उर्फ मुन्ना राय ने बताया कि पूर्व के बीसीओ ने गलत तरीके से नाम जोड़ दिया था जिसके विरुद्ध उन्होंने प्राधिकार से शिकायत की थी।
संवाद सहयोगी, मुशहरी। राज्य निर्वाचन प्राधिकार द्वारा मधुबनी पंचायत का चुनाव स्थगित करने का आदेश दिया गया है। इससे उक्त पंचायत के करीब तीन सौ लोग जिन्होंने अपना नाम मतदाता सूची में जोड़वाया था, सभी में मायूसी छा गई है।
आरओ सह प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन कुमार ने बताया कि प्राधिकार के आदेश का अनुपालन होगा। पैक्स अध्यक्ष राजीव कुमार उर्फ मुन्ना राय ने बताया कि पूर्व के बीसीओ ने गलत तरीके से नाम जोड़ दिया था। इस कार्रवाई के विरुद्ध वह प्राधिकार गए थे।
नामांकन के पहले दिन अध्यक्ष पद के लिए 13 ने भरा पर्चा
मुशहरी प्रखंड में मंगलवार से पैक्स चुनाव का नामांकन शुरू हो गया। पहले दिन ही नामांकन को भारी भीड़ उमड़ी। बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता के भाई सह मझौली खेतल के पैक्स अध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता भारी लाव लश्कर के साथ प्रखंड परिसर पहुंचे।संजय कुमार गुप्ता ने जदयू नेता कुंदन गुप्ता, पंसस अनुपम गुप्ता ,भाजपा नेता जितेंद्र कुमार मुन्ना के साथ नामांकन किया।
पैक्स अध्यक्ष पद के लिए इन प्रत्याशियों ने भरा पर्चा
- मनिका हरिकेश से पैक्स अध्यक्ष घनश्याम तिवारी, अरविंद कुमार
- तरौरा गोपालपुर से मो इमरान
- प्रहलादपुर से प्रियदर्शिनी शाही उर्फ मन्नू शाही
- डुमरी से सर्वेश कुमार झा
- रजवाड़ा से मुंशी सहनी
- मुसहरी से अरविंद साह
- जमालाबाद से प्रमोद कुमार
- शेखपुर से राजकुमार
- खबड़ा से महेश कुमार ओझा
- अब्दुलनगर से सकलदेव सहनी और नंदलाल सहनी
- पैक्स कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए कुल 41 लोगों ने नामांकन किया
मोतीपुर में 12 ने किया अध्यक्ष के लिए नामांकन
उधर, मोतीपुर में पैक्स चुनाव के लिए नामांकन के आखिरी दिन मंगलवार को कुल 119 अभ्यर्थियों ने पर्चा दाखिल किया। बीडीओ सह आरओ संजीव कुमार ने बताया कि आज अंतिम दिन अध्यक्ष पद पर 12 व कार्यकारिणी पद के लिए 107 नामांकन पत्र प्राप्त किए गए।अध्यक्ष पद के लिए जहांगीरी से सोहन कुमार, अवधकिशोर राय और रामचंद्र भगत, ब्रह्मपुर कर्मण से आभा देवी, बांसघाट से अजय कुमार चौधरी और धनंजय कुमार, बरजी से उपेंद्र राय, बरियारपुर पश्चिमी से रमाशंकर प्रसाद यादव उर्फ रमाशंकर राय और रंजन कुमार, पकड़ी अविनाश कुमार, परसौनीनाथ से पूनम सिन्हा, पट्टी असवारी से मो. जफीर आदि ने नामांकन दाखिल किया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।