Move to Jagran APP

Muzaffarpur Crime: पत्नी और बहनोई के बीच चल रहा था लव अफेयर, विरोध करने पर पति की गोली मारकर हत्या

पत्नी और बहनोई के बीच प्रेम प्रसंग का मामला चल रहा था। ऐसे में पति ने इस संबंध का विरोध किया तो उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह मामला मुजफ्फरपुर के मड़वन का है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने प्रेमिका के पति को लव अफेयर की वजह से कई बार जान से मारने की धमकी दी थी।

By Rajesh RanjanEdited By: Mukul KumarPublished: Fri, 29 Sep 2023 03:29 PM (IST)Updated: Fri, 29 Sep 2023 03:29 PM (IST)
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

मड़वन/कांटी, संवाद सहयोगी : बिहार के मुजफ्फरपुर में कांटी थाना क्षेत्र के रुसलूपुर-विशुनदत्त मठ के पास बुधवार रात राजमिस्त्री धीरज महतो की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसके पीछे प्रेम संबंध का मामला सामने आया है।

पत्नी व बहनोई के प्रेम संबंध का विरोध करने पर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई। उसे तीन गोलियां मारी गई थीं। धीरज के पिता विशुनदत्तपुर निवासी उपेंद्र महतो ने कांटी थाने के शेरूकांही निवासी दामाद अनिल महतो व पतोहू पिंकी देवी के विरुद्ध कांटी थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है।

यह भी पढ़ें- प्रेम-प्रसंग में हत्या : पत्नी से अक्सर मिलने आता था प्रेमी, गुस्साए पति ने आशिक को उतारा मौत के घाट

जान से मारने की दी थी धमकी 

उपेंद्र ने प्राथमिकी में कहा है कि दामाद कांटी थाने के शेरूकांही निवासी अनिल महतो व उसकी पतोहू पिंकी देवी के बीच प्रेम संबंध चल रहा था। इसका धीरज व परिवार के लोग विरोध कर रहे थे। कई बार पंचायत भी हुई।

आरोपित दामाद ने कई बार धीरज को जान से मारने की धमकी भी दी थी। एक महीने पहले दामाद बहाना बनाकर पुत्र व पतोहू को दिल्ली ले गया। वहां पुत्र को शराब पिलाकर जाने से मारने की कोशिश की, लेकिन वह किसी तरह भाग निकला।

इस बीच अनिल व पिंकी ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली। इसका वीडियो बहू के मोबाइल में है। परिवार के लोगों को पता चला तो मोबाइल गायब कर दिया गया। बुधवार शाम करीब पांच बजे पुत्र पूजा का सामान लाने बाइक से पताही चौक गया था। घर लौटने के क्रम में रसूलपुर मोड़ के पास उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई।

यह भी पढ़ें- सिवान में दो बाइक की टक्कर में तीन की मौत, एक घायल; मृतकों में एक युवती भी शामिल

मुआवजा व आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर एनएच जाम 

गुरुवार दोपहर पोस्टमार्टम के बाद धीरज का शव पहुंचते ही स्वजन व ग्रामीण आक्रोशित हो गए। उन्होंने रेवा रोड (एनएच 722) के फकीरा चौक के पास करीब एक घंटे तक जाम कर दिया। इस दौरान गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं। प्रमुख रेणु देवी व सदर थाने की पुलिस ने स्वजन को समझाकर जाम समाप्त कराया।

धीरज के पिता ने उसकी पत्नी व दामाद के प्रेम संबंध का विरोध करने पर हत्या का आरोप लगाया है। प्रारंभिक जांच में मामला प्रेम संबंध के विरोध करने का आया है। सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। शीघ्र ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

अरविंद प्रसाद, थानाध्यक्ष, कांटी


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.